तुर्किमेनिस्तान से पाकिस्तान के जरिए भारत आएगी गैस पाइपलाइन
भारत सरकार ने पाइपलाइन के जरिए तुर्कमेनिस्तान से गैस खरीदने के फैसले को मंजूरी दे दी है. ये पाइपलाइन अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत के फाज़िल्का शहर पहुँचेगी. ये 2016 तक चालू होगी. भारत गैस के लिए कीमत देने के अलावा ट्रांसपोर्टेशन फीस भी देगा. पाइलपाइन के जरिए भारत को प्रति दिन तीन करोड़ 80 लाख स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस मिलेगी.








