हाथियों का अवैध शिकार बढ़ा

एक बीबीसी जांच में पता चला है कि हाथी दांत के व्यापार पर लगे प्रतिबंध के बावजूद हाथियों का अवैध शिकार बढ़ रहा है.

इस जांच के अनुसार पिछले तीन सालों में कीनिया के केवल एक जिले संबुरु में एक चौथाई से ज्यादा हाथी मारे जा चुके हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि स्थिति तब बदली जब चार साल पहले चार दक्षिण अफ्रीकी देशों को हाथी दांत के संचित भंडार को चीन और जापान में वैध तौर पर बेचने की अनुमति मिली.

संवाददाता ने साथ ही ये भी कहा है कि बाजार से आ रही मांग के कारण भी अवैध व्यापार हो रहा है.