रूसी परमाणु पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल होगी
भारत रूस में बनी परमाणु पनडुब्बी 'नेर्पा' को नौसेना में शामिल करने जा रहा है.
लगभग एक अरब डॉलर की लागत से तैयार ये पनडुब्बी को रूस ने भारत को दस साल के लिए पट्टे पर दिया है.
इस पनडुब्बी को भारत ने आईएनएस चक्र II का नाम दिया है.
इससे पहले भी भारत के पास परमाणु पनडुब्बी थी जिसे साल 1991 में नौसेना से हटाया गया था.
इस तरह की पनडुब्बी भारत के अलावा सिर्फ चीन, अमरीका, रूस, इंग्लैंड और फ्रांस के पास है.
अप्रसार संधियों को ध्यान में रखते हुए पनडुब्बी को परमाणु हथियार से लैस नहीं किया जाएगा.








