इग्लैंड में कम होगी जंक फूड में कैलौरी

इंग्लैंड में खाने-पीने की कंपनियों ने अपने उत्पादों में कैलौरी कम करने का वादा किया है.

सरकार के स्वास्थ्य विभाग की एक योजना पर कोका कोला, सबवे और टेस्को सहित 17 कंपनियों ने हस्ताक्षर किया है.

सरकार का कहना है कि इंग्लैंड में मोटापे की दर पूरे यूरोप में सबसे उपर में से एक है.

योजना के तहत चॉकलेट के पैकेट को खोलने के बाद दुबारा बंद किया जा सकेगा.

कोका कोला ने कहा है कि वो अपने पेय पदार्थ में 30 प्रतिशत तक कैलोरी की कमी करेगा.