जादू-टोने के डर से दंपति ने की थी 15-वर्षीय किशोर की हत्या
ब्रिटेन की एक अदालत ने कॉगो के एक दंपति को 15 वर्षीय अफ्रीकी किशोर की हत्या का दोषी पाया है.
इस दंपति ने बच्चे पर आरोप लगाया था कि वो उन पर जादू-टोना करता था.
ये वारदात 2010 में हुई थी जब 15 वर्षीय क्रिस्टी बामू अपने भाई-बहनों के साथ फ्रांस में छुटिट्यां बिताने गया था.
क्रिस्टी की 28 वर्षीय बहन और उसके पति ने उस पर चाकू और हथौड़े से हमला किया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ब्रिटेन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें अफ्रीकी बच्चों को जादू-टोना करने वाला समझ कर उन पर हमला किया गया है.








