पुडुचेरी में ईनामों की बयार, 75 फ़ीसदी अंक लाने पर लैपटॉप

पुडुचेरी के सरकारी स्कूलों में बारहवीं की परीक्षा में 75 फ़ीसदी या उससे ज़्यादा अंक लाने पर छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप कंप्यूटर दिए जाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुडुचेरी के मुख्य मंत्री एन रंगास्वामी ने ये शनिवार को ये घोषणा की.

साथ ही सरकारी स्कूलों में परिक्षाओं में 100 फ़ीसदी छात्रों के पास होने पर स्कूल को मिलने वाले नगद पुरस्कार को एक लाख़ से बढ़ाकर दो लाख़ कर दिया गया है.

सरकारी ग्रामीण स्कूलों में जहां 90 फ़ीसदी या उससे ज़्यादा छात्र पास होंगे उन स्कूलों को भी नगद ईनाम दिए जाएंगे.