दक्षिण अफ्रीकी रेंजर गैंडों के अवैध शिकार से चिंतित
दक्षिण अफ्रीका के वन्यजीव संरक्षकों ने गैंडों के अवैध शिकार में लगातार आ रही तेज़ी पर चिंता जताई है.
क्रूगर नेशनल पार्क के रेंजरों ने कहा है कि पिछले हफ्तें अकेले एक दिन में उन्हें आठ मृत गैंडे मिले.
शिकारी गैंडों को उनके सींग के लिए मारते है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अच्छी खासी क़ीमत मिल जाती है. मध्यपूर्व में गैंडों के सींगों से खंजर की मुठिया बनाई जाती है, जबकि दुनिया के कई इलाकों में इससे दवाईयां भी बनाई जाती हैं.








