बॉबी जिंदल दूसरी बार गवर्नर का चुनाव जीते
लुईज़ियाना के रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर बॉबी जिंदल ने आसानी से दूसरी बार जीत हासिल कर ली है.
उनके विरुद्ध खड़े नौ प्रत्याशियों में से कोई भी असर नहीं छोड़ सका और जिंदल ने पहले ही दौर में दो तिहाई मतों के साथ जीत दर्ज की.
जिंदल भारतीय मूल के पहले अमरीकी हैं जो गवर्नर के पद पर हैं और रिपब्लिकन पार्टी में कई लोग उन्हें भावी राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर भी देखते हैं.








