BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 जून, 2009 को 06:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आयोग ने रिपोर्ट सौंपी
बाबरी मस्जिद
छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद इस आयोग का गठन किया गया था

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले की जाँच के लिए गठित लिब्रहान आयोग ने 17 वर्षों के बाद अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंप दी है.

छह दिसंबर, 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद इस आयोग का गठन किया गया.

उसके बाद 48 बार इसकी अवधि का विस्तार किया गया.

मंगलवार को रिटायर्ड जस्टिस एमएस लिब्रहान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इस मौक़े पर गृह मंत्री पी चिदंबरम भी मौजूद थे.

इस रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के दस दिनों के भीतर ही इस आयोग का गठन किया गया था. यह भारत के इतिहास में सबसे अधिक अवधि वाला जाँच आयोग साबित हुआ.

लंबा कार्यकाल

इस आयोग को इस बात की जाँच करनी थी कि किन परिस्थितियों में बाबरी मस्जिद तोड़ी गई.

इसे 16 मार्च, 1993 तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन उसके बाद लगातार इसकी अवधि बढ़ाई जाती रही. इसे पिछला विस्तार पिछले वर्ष मार्च में मिला था.

इस आयोग ने 400 बैठकें कीं और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बयान दर्ज किए थे.

अयोध्या विवाद भारत के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव का एक प्रमुख मुद्दा रहा है और देश की राजनीति को एक लंबे अरसे से प्रभावित करता रहा है.

भारतीय जनता पार्टी और विश्वहिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों का दावा है कि हिंदुओं के आराध्य राम का जन्म ठीक वहीं हुआ जहाँ बाबरी मस्जिद थी.

उनका दावा है कि बाबरी मस्जिद दरअसल एक मंदिर को तोड़कर बनवाई गई थी और इसी दावे के कारण छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिरा दी गई.

इसके बाद देश भर में हुए दंगों में हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी.

बाबरी मस्जिदअयोध्या के मुक़दमे
किस तरह के और कितने मुक़दमे-मामले चल रहे हैं अयोध्या को लेकर?
अयोध्याअयोध्या समयचक्र
अयोध्या के विवाद पर अतीत से लेकर वर्तमान तक के घटनाक्रम पर एक नज़र.
आडवाणीसत्ता की राजनीति
देवदत्त का विश्लेषण है कि आडवाणी का बयान सत्ता की राजनीति का हिस्सा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'नफ़रत की वजह राजनीतिक स्वार्थ'
04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'बाबरी मस्जिद नहीं गिरी होती अगर'...
19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
अयोध्या में कब-कब क्या हुआ?
05 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>