|
'नफ़रत की वजह राजनीतिक स्वार्थ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का कहना है कि देश में अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफ़रत के बीज बोए जाते रहें हैं और उन्हें आपस में लड़ाने की साज़िशें भी होती रहीं हैं उनका कहना था, "मैं चाहता हूँ कि सभी सामाजिक ताक़तें मिलकर इन साज़िशों को नाकाम करें." उन्होंने स्पष्ट किया कि छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद परिसर में जो घटना घटित हुई थी उनके लिए उन्होंने उसी समय उसकी नैतिक ज़िम्मेदारी ली थी और उसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. ग़ौरतलब है कि छह दिसंबर को कल्याण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में बाबरी मस्जिद ध्वस्त कर दी गई थी. इस मामले में अदालत उन्हें दोषी क़रार देते हुए एक दिन की सज़ा भी दे चुकी है. आस्था पर गर्व बुधवार को जारी अपने प्रेस बयान में कल्याण सिंह ने कहा है कि इस देश में हिंदुओं और मुसलमानों सहित अन्य मज़हबों के मानने वाले सभी लोग सम्मानित नागरिक हैं और सबके अधिकार की रक्षा होनी चाहिए. कल्याण सिंह का कहना था, "मैं समझता हूँ कि हर एक को अपनी-अपनी आस्था पर गर्व करने का अधिकार है और इस नाते मुसलमानों को भी इस्लाम में आस्था पर गर्व करने का अधिकार है, उसी प्रकार हिंदुओं को भी हिंदुत्व पर गर्व करने का अधिकार है." कल्याण ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर और समाजवादी पार्टी से दोस्ती करके नए सफ़र की शुरुआत की है. हालांकि इस नई दोस्ती पर उनका कहना था, "दोस्ती और राजनीतिक गठजोड़ में फ़र्क़ होता है, दोस्ती में समझौते नहीं होते." जानकारों की राय में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह की दोस्ती की वजह से मुलायम का परंपरागत मुसलमान वोटर नाराज़ हो सकता है इसलिए कल्याण ने ऐसा बयान देकर मुसलमानों को ख़ुश करने की कोशिश की है. दूसरी तरफ़ समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि उन्हें नहीं लगता कि कल्याण सिंह की दोस्ती से उनकी पार्टी की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंच रहा है या सपा-कांग्रेस के चुनावी गठजोड़ पर कोई फ़र्क़ पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सपा का चुनाव प्रचार करेंगे कल्याण 21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अपमानजनक व्यवहार हो रहा था'20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'हिंदुत्व मुद्दे पर लजाने की ज़रूरत नहीं'29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कल्याण सिंह के ख़िलाफ़ वारंट | भारत और पड़ोस 'मुझे धोखे में रखा गया' | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||