BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 मई, 2009 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाल कलाकार अज़हर की झुग्गी उजड़ी

अज़हर अपने टूटे हुए घर में
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अज़हर की झुग्गी सरकारी ज़मीन पर बनी हुई थी

ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के बाल कलाकार अज़हरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल की मुंबई स्थित झुग्गी को उजाड़ दिया गया है.

मुंबई में स्थानीय प्रशासन बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन या बीएमसी ने बांद्रा पूर्व में स्थित कुछ झोपड़-पट्टियों को गिरा दिया. ग़रीब नगर नाम के इस इलाक़े में स्थित झोपड़-पट्टी में अज़हर अपने परिवार के साथ रहते हैं.

गुरुवार की सुबह अज़हर के लिए एक दुख का पैगाम लेकर आई. वह सुबह सोकर जगा भी नहीं था कि बीएमसी और पुलिस के लोग बुल्डोज़र लेकर वहाँ आए और उस इलाक़े के क़रीब पचास घरों के लोगों को जल्दी से अपना घर खाली करने का अल्टीमेटम दे डाला.

थोड़ी ही देर में उनके टेंट और प्लास्टिक से बने हुए घरों को मिट्टी में मिला दिया गया.

अधिकारियो के अनुसार इस इलाक़े की ज़मीन सरकार की है जहाँ पर अब झोपड़-पट्टियों में सैकड़ों लोग अवैध रुप से अस्थाई घर बनाकर रहते हैं.

बाद में बीबीसी से बातचीत में अज़हर ने बताया, "मैं सुबह सो रहा था कि तभी एक पुलिस वाला आया और उसने मुझे डंडा दिखाकर जल्दी से घर खाली करने की धमकी दी. मेरी समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था. बाद में उन लोगों ने मेरा घर गिरा दिया.अब मुझे नहीं मालूम कि शाम को मैं क्या खाऊँगा और कहाँ सोऊँगा."

'कहाँ जाएँ, क्या करें'

 हमें सरकार ने घर देने का वादा काफ़ी पहले किया था लेकिन आज तक हमें घर नहीं मिल सका. ऐसे में हम कहां जाएं और क्या करें
अज़हर की माँ

महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी स्लमडॉग फ़िल्म से चर्चा बटोर चुके बच्चों को घर देने का वादा कर चुका है. अज़हर की माँ ने भी बातचीत में कहा, "हमें सरकार ने घर देने का वादा काफ़ी पहले किया था लेकिन आज तक हमें घर नहीं मिल सका. ऐसे में हम कहाँ जाएँ और क्या करें. "

अज़हर के पिता मोहम्मद टीबी से पीड़ित हैं.

पिछले पाँच साल में ऐसा दूसरी बार है जब प्रशासन ने इस इलाक़े में स्थित झोपड़-पट्टियों को हटाया है. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के प्रोड्यूसर्स इन बच्चों की पढ़ाई का ख़र्च वहन कर रहे हैं और उन्हें स्कूल में भर्ती करवाया गया है.

फ़िल्म की इतनी बड़ी सफलता के साथ ही इसके बाल कलाकार अज़हर और रुबीना अली हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहे हैं.

ऑस्कर जीत चुकी 'स्लमडॉग मिलियनेयर' अब तक 32 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

हालाँकि इस फ़िल्म की एक तबके ने ये कहकर आलोचना भी की थी कि इसमें भारत की ग़रीबी को दर्शाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई में उजड़ेगी एक पुरानी बस्ती
21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज
23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'रुबीना को बेचने की बात ग़लत'
19 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'स्लमडॉग' बच्चों को ऑस्कर की आस
20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के मायने
02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>