|
प्रियंका ने मोदी को आड़े हाथों लिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पार्टी को 'बुढ़िया' कहने पर आड़े हाथों लिया है. प्रियंका ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि क्या मैं बूढ़ी लगती हूँ? उन्होंने पत्रकारों से पूछा, "क्या सोनिया गांधी (उनकी माँ), राहुल गांधी (उनके भाई) और मैं आप लोगों को बूढ़ी लगती हूँ?" ग़ौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए था कि कांग्रेस पार्टी 125 साल की बुढ़िया है, इसलिए 30 साल की युवा भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की थी. दूसरी ओर फ़ुरसतगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के काम गिनाए और कहा, " राहुल गांधी ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है." प्रियंका गांधी अपनी माँ के लोक सभा क्षेत्र रायबरेली और भाई राहुल गांधी के लोक सभा क्षेत्र अमेठी की चुनाव प्रबंधक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'प्रधानमंत्री बनने लायक़ नहीं आडवाणी'10 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस चुनाव के पहले चरण में 1715 उम्मीदवार09 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी ने रायबरेली से पर्चा भरा06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू ने वरुण गांधी पर निशाना साधा06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस संजय की जगह नफ़ीसा होंगी उम्मीदवार05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||