BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अप्रैल, 2009 को 04:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान में 5.3 तीव्रता के झटके

जैसलमेर (फ़ाइल फ़ोटो)
बताया जा रहा है कि भूकंप में कुछ इमारतों को नुकसान पहुँचा है
भारत पाकिस्तान की सीमाक्षेत्र में स्थित जैसलमेर ज़िले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

जैसलमेर के जिलाधिकारी रवि कुमार ने बीबीसी को बताया कि ये भूकंप रिएक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता के हैं.

हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी व्यक्ति के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर नहीं मिली है.

ज़्यादा जानकारी के लिए अधिकारियों की एक टीम भूकंप प्रभावित इलाके में भेज दी गई है.

जिलाधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता पर्याप्त थी पर जैसलमेर से 30 किलोमीटर हटकर इसका केंद्र होने की वजह से ज़्यादा नुकसान नहीं हो सका.

हालांकि स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर जानकारी मिली है कि कुछ लोग इस भूकंप में घायल हुए हैं और कुछ भवनों में दरारें पड़ गई हैं.

ज़िला प्रशासन की एक टीम स्थिति और नुकसान का आकलन करने के लिए रवाना कर दी गई है.

भूकंप के झटके केवल जैसलमेर में ही नहीं, बल्कि पास के ज़िले बाड़मेर में भी महसूस किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में हल्की तीव्रता के झटके समय समय पर महसूस किए जाते रहे हैं पर इस बार आया भूकंप गंभीर है और इसलिए प्रशासन इसका आकलन करना चाहता है कि कितने भवनों को नुकसान पहुँचा है और किन्हें कितनी मरम्मत की ज़रूरत है.

पर्यटन के लिए दुनियाभर में मशहूर जैसलमेर में कई ऐतिहासिक महत्व की इमारतें भी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मृतक 200 से ज़्यादा, मदद का इंतज़ार
30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर में भीषण भूकंप का ख़तरा'
07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाकिस्तान में भूकंप के झटके
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बेटी की हत्या की अनुमति माँगी
09 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>