BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अप्रैल, 2009 को 15:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में पाकिस्तानी ड्राइवर सम्मानित
 खलिल
लाहौर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले के दौरान चर्चा में आए पाकिस्तानी ड्राइवर मेहर मोहम्मद खलिल को कोलंबो में सम्मानित किया गया है.

हमले के दौरान जिस मुस्तैदी और बहादुरी से मोहम्मद खलिल ने काम लिया था, उसके लिए उनकी काफ़ी तारीफ़ हुई है.

जब श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस पर गोलियाँ बरसाई जा रही थीं तो ड्राइवर तेज़ी से बस को वहाँ से ले गए थे और सबको स्टेडियम पहुँचाया.

श्रीलंका के नए कप्तान कुमार संगकारा ने मोहम्मद खलिल के बारे में कहा, "हमारे दिलों में आपके लिए हमेशा ख़ास जगह रहेगी. "

लाहौर हमले में छह पुलिसकर्मी और एक अन्य ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि कई खिलाड़ी घायल हो गए थे.

डर नहीं लगा....

मोहम्मद खलिल और उनके परिवार को प्रायोजित दौरे पर जाने का आमंत्रण दिया गया है और साथ में कोलंबो में 21800 डॉलर का इनाम भी दिया गया.

लाहौर हमले में घायल हुए कुमार संगकारा ने कहा, "हम यहाँ एक ऐसे व्यक्ति का सम्मान करने के लिए इकट्ठा हुए हैं जो हमले के वक़्त निहत्था था लेकिन उसमें हिम्मत थी, निस्वार्थ था और उन्होंने सूझबूझ से काम लिया. उनकी वजह से हम आज का दिन देख रहे हैं."

पाकिस्तान दौरे के दौरान श्रीलंका टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, "खलिल आप हमारे हीरो हैं. हम आपके आभारी हैं."

मोहम्मद खलिल ने समारोह के दौरान कहा, "मैने ये पाकिस्तान के लिए किया. मैंने ये श्रीलंका के लिए किया, ये लोग हमारे मेहमान थे. अल्लाह की मेहरबानी थी कि मुझे डर नहीं लगा. न मैने सोचा कि अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद जाउँ."

उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने के लिए श्रीलंका टीम का शुकिया भी अदा किया. मुंबई धमाकों के बाद नवंबर में भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया था.

लाहौर हमले में घायल हुए सारे क्रिकेट खिलाड़ी वापस लौट आए हैं. केवल समरवीरा अभी नहीं खेल रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़रा संभल कर चलें लाहौर में...
05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
बैतुल्ला ने हमले की ज़िम्मेदारी ली
31 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भारत ने लाहौर हमले की निंदा की
30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>