|
श्रीलंका में पाकिस्तानी ड्राइवर सम्मानित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले के दौरान चर्चा में आए पाकिस्तानी ड्राइवर मेहर मोहम्मद खलिल को कोलंबो में सम्मानित किया गया है. हमले के दौरान जिस मुस्तैदी और बहादुरी से मोहम्मद खलिल ने काम लिया था, उसके लिए उनकी काफ़ी तारीफ़ हुई है. जब श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस पर गोलियाँ बरसाई जा रही थीं तो ड्राइवर तेज़ी से बस को वहाँ से ले गए थे और सबको स्टेडियम पहुँचाया. श्रीलंका के नए कप्तान कुमार संगकारा ने मोहम्मद खलिल के बारे में कहा, "हमारे दिलों में आपके लिए हमेशा ख़ास जगह रहेगी. " लाहौर हमले में छह पुलिसकर्मी और एक अन्य ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि कई खिलाड़ी घायल हो गए थे. डर नहीं लगा.... मोहम्मद खलिल और उनके परिवार को प्रायोजित दौरे पर जाने का आमंत्रण दिया गया है और साथ में कोलंबो में 21800 डॉलर का इनाम भी दिया गया. लाहौर हमले में घायल हुए कुमार संगकारा ने कहा, "हम यहाँ एक ऐसे व्यक्ति का सम्मान करने के लिए इकट्ठा हुए हैं जो हमले के वक़्त निहत्था था लेकिन उसमें हिम्मत थी, निस्वार्थ था और उन्होंने सूझबूझ से काम लिया. उनकी वजह से हम आज का दिन देख रहे हैं." पाकिस्तान दौरे के दौरान श्रीलंका टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, "खलिल आप हमारे हीरो हैं. हम आपके आभारी हैं." मोहम्मद खलिल ने समारोह के दौरान कहा, "मैने ये पाकिस्तान के लिए किया. मैंने ये श्रीलंका के लिए किया, ये लोग हमारे मेहमान थे. अल्लाह की मेहरबानी थी कि मुझे डर नहीं लगा. न मैने सोचा कि अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद जाउँ." उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने के लिए श्रीलंका टीम का शुकिया भी अदा किया. मुंबई धमाकों के बाद नवंबर में भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया था. लाहौर हमले में घायल हुए सारे क्रिकेट खिलाड़ी वापस लौट आए हैं. केवल समरवीरा अभी नहीं खेल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रा संभल कर चलें लाहौर में...05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस बैतुल्ला ने हमले की ज़िम्मेदारी ली31 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने लाहौर हमले की निंदा की 30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लाहौर में बड़ी संख्या में हथियार मिले, इनाम घोषित04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंकाई टीम पर नहीं, क्रिकेट पर हमला'04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||