|
भारत ने लाहौर हमले की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के लाहौर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए हमले की भारत ने निंदा की है. भारत के गृहमंत्री पी चिंदबरम ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "हम बेहद चिंतित हैं. इस आतंकवादी हमले की हम निंदा करते हैं. हम सभी चरमपंथी हमलों की निंदा करते हैं." सोमवार को पाकिस्तान के लाहौर में बंदूकधारियों ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. चिदंबरम ने कहा कि भारत की संवेदना पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी नागिरकों के साथ है. हालांकि एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने इस हमले और मुंबई में पिछले वर्ष हुए चरमपंथी हमलों की तुलना करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, "समानता सिर्फ़ ये हैं कि ये आतंकवादी हमले हैं. मुंबई में जो हमले हुए थे उसका स्रोत पाकिस्तान की धरती थी, जबकि लाहौर में हुए इन हमलों के पीछे कौन हैं इसका हमें पता नहीं है." लाहौर में हुए हमले के बाद विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, "इस घटना ने दिखाया है कि पाकिस्तान में आंतकी ढॉचे में वृद्धि हुई है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पाकिस्तानी धरती पर मौजूद आतंकी ढॉचे को ध्वस्त करना होगा जिससे कई देशों को ख़तरा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस अकादमी से कई बंधक बाहर आए30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लाहौर हमले में 40 लोगों की मौत30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस मस्जिद पर आत्मघाती हमले में 50 मरे27 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की विश्वसनीयता ख़तरे में'09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब पर मुक़दमे की सुनवाई शुरू23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||