|
मस्जिद पर आत्मघाती हमले में 50 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े ख़ैबर एजेंसी में एक मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार ये हमला जुमे की नमाज़ के वक़्त हुआ है. ये हमला ख़ैबर एजेंसी में जमरूद तहसील से लगभग पांच किलोमीटर दूर बगयाड़ी में हुआ है. समाचार एजेंसियों के अनुसार हमले में 70 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है. हताहतों में मस्जिद के पास की एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. एक स्थानीय अधिकारी बख़्तियार ख़ान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि मौक़े वारदात पर राहत का काम जारी है. चश्मदीदों ने बीबीसी को बताया है कि आत्मघाती हमला इतना भीष्ण था कि पूरी मस्जिद ध्वस्त हो गई. एक स्थानीय संवाददाता ने बीबीसी उर्दू सेवा को बताया कि हमलावर ने मस्जिद में नमाज़ियों के बीच अपने आप को धमाके से उड़ा दिया. उनका ये भी कहना था कि उन्हें ऐसा लगता है कि आत्मघाती हमलावर पहले ही से मस्जिद में मौजूद थे. ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में तैनात नैटो के सैनिकों के लिए ख़ैबर एजेंसी से खाने का सामान ले जाने वाले काफ़िले पर हमले होते रहें हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब इस इलाक़े में किसी मस्जिद पर हमला हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में बम धमाका, दस की मौत01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाक को पूरा समर्थन'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बम हमले में 14 पाक सैनिकों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस संदिग्ध आत्मघाती हमले में पंद्रह मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||