BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अप्रैल, 2009 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में भीषण जंग जारी
श्रीलंकाई सेना
श्रीलंका में सुरक्षा बलों और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष जारी है
उत्तर-पूर्वी श्रीलंका में सुरक्षा बलों और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष जारी है.

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि श्रीलंकाई सेना ने सैंकड़ों तमिल विद्रोहियों को मुलईतिवु ज़िले के तटीय इलाक़े के एक छोटे से हिस्से में घेर रखा है.

दूसरी ओर विद्रोही समर्थक वेबसाइट का कहना है कि तमिल टाइगर छापामारों ने उस इलाक़े में भीषण जवाबी हमला किया है और सेना को काफ़ी क्षति पहुंचाई है.

लेकिन किसी स्वतंत्र स्रोत से न तो सेना और न ही तमिल विद्रोहियों के दावों की पुष्टि हो पाई है.

'अंतिम चरण'

श्रीलंकाई सेना का कहना है कि उत्तर-पूर्व के मुलईतिवु ज़िले में वे तमिल विद्रोहियों के बाक़ी बचे ठिकानों पर क़ब्ज़ा करने के लिए जारी युद्ध के अंतिम चरण में हैं.

उस इलाक़े में आगे बढ़ती श्रीलंकाई सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण और काफ़ी नज़दीकी संघर्ष की ख़बरें हैं.

श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना ने विद्रोहियों को रसद पहुंचाने वाले मुख्य रास्ते पर क़ब्ज़ा करने के बाद तमिल विद्रोहियों को एक वर्ग किलोमीटर के बीच घेर लिया है.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार वहां अब भी भीषण जंग जारी है और सैनिकों ने विद्रोहियों के कम से कम 21 शव बरामद किए हैं जो बुधवार की लड़ाई में मारे गए थे.

तमिल विद्रोहियों ने सेना के वक्तव्य पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

लेकिन विद्रोही समर्थक वेबसाइट का कहना है कि छापामार पूरी शक्ति से फ़ौज का मुक़ाबला कर रहे है और इस लड़ाइ में सैकड़ों फ़ौजी मारे गए हैं.

किसी स्वतंत्र स्रोत से दोनों गुटों के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है, साथ ही र पत्रकारों को घटनास्थल से रिपोर्ट करने की इजाज़त नहीं है.

बुधवार को सरकार ने एक बार फिर युद्ध विराम की मांग को ख़ारिज कर दिया था लेकिन ये कहा था कि सेना युद्ध क्षेत्र से नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए आक्रमण रोकेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में लड़ाई फिर तेज़ हुई
29 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
उत्तरी श्रीलंका में लड़ाई तेज़ हुई
11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
नागरिकों को मदद की पेशकश
18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>