BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 मार्च, 2009 को 07:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वरुण की याचिका हाईकोर्ट में ख़ारिज
वरुण गांधी
वरुण गांधी ने शिकायत की है कि उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक षडयंत्र रचा जा रहा है
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भाजपा नेता वरुण गांधी की यह अपील ख़ारिज कर दी है कि कथित भड़काऊ भाषण के लिए उनके ख़िलाफ़ दायर एफ़आईआर को ख़त्म कर दिया जाए.

हाईकोर्ट ने कहा है कि यह प्रथमदृष्टया यह मामला सही प्रतीत होता है इसलिए एफ़आईआर को ख़त्म नहीं किया जा सकता.

इसके बाद वरुण गांधी के पास 27 मार्च के बाद गिरफ़्तारी से बचाव का कोई रास्ता नहीं बचा है सिवाय इसके कि वे सुप्रीम कोर्ट जाकर अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दें.

वैसे उनके वकीलों ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वरुण गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 मार्च तक के लिए अग्रिम ज़मानत दी है.

वरुण गांधी पर आरोप है कि उन्होंने गत छह मार्च को अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया था.

वरुण गांधी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा भाषण कभी दिया ही नहीं था और उनके भाषण की जो सीडी जारी की गई है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है.

याचिका ख़ारिज

वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पुत्र 29 वर्षीय वरुण गांधी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग के निर्देश पर पीलीभीत के ज़िलाधिकारी ने एफ़आईआर दर्ज करवाई थी.

वरुण गांधी के ख़िलाफ़ बारखेड़ा पुलिस स्टेशन में सेक्शन 153 ए और 188 के तहत एफ़आईआर दर्ज किया गया है. इन धाराओं के अंतर्गत धार्मिक उन्माद भड़काने और सरकारी आदेश की अवज्ञा का मामला बनता है.

इसके अलावा उनके ख़िलाफ़ जनप्रतिनिधित्व क़ानून की धारा 124 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

वरुण गांधी ने गत 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में अपील की गई थी कि उनके ख़िलाफ़ दायर एफ़आईआर को ख़त्म किया जाए.

लेकिन हाईकोर्ट में न्यायाधीश इम्तियाज़ मुर्तज़ा और एससी निगम के एक पीठ ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया.

अदालत ने कहा है कि वह एफ़आईआर ख़त्म करने और वरुण गांधी को अग्रिम ज़मानत देने का कोई कारण नहीं देखती.

पीलीभीत से पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे वरुण गांधी के कथित बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.

कांग्रेस और वामपंथी सहित कई दलों ने इसकी निंदा की है.

हालांकि भाजपा ने इस बयान से अपने आपको अलग कर दिया है लेकिन वह प्रकारांतर से उनका बचाव करती हुई दिख रही है.

भाजपा ने चुनाव आयोग का यह सुझाव भी मानने से इनकार कर दिया है कि वरुण गांधी को पीलीभीत से पार्टी उम्मीदवार न बनाया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
वरुण पर चुनाव आयोग की सफ़ाई
25 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण मामले पर राजनीति गरमाई
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
आयोग का सुझाव पक्षपातपूर्ण: भाजपा
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग ने वरुण को दोषी पाया
22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी को मिली अग्रिम ज़मानत
20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>