BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 मार्च, 2009 को 17:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आयोग ने आंध्र पुलिस प्रमुख को हटाया

आंध्र प्रदेश पुलिस (फ़ाइल फ़ोटो)
राज्य में ये पहला मौक़ा है जब चुनाव आयोग ने किसी पुलिस प्रमुख को हटाया है
चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्याम प्रसाद यादव को राज्य के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की कथित तारीफ़ करने के कारण हटा दिया है.

विपक्षी दलों की शिकायत थी कि महानिदेशक के रहते राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होंगे.

इसके बाद चुनाव ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक को हटाने का आदेश दिया.

राज्य में ये पहला मौक़ा है जब चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी पुलिस प्रमुख को हटाया है.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आईवी सुब्बा राव ने हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महानिदेशक के उत्तराधिकारी को नियुक्त करने के लिए सरकार से तीन अधिकारियों के नाम भेजने को कहा गया है.

चुनाव आयोग ने ये फ़ैसला कुरनूल की पत्रकारवार्ता की सीडी देखने के बाद किया.

इस पत्रकारवार्ता में श्याम प्रसाद यादव ने राज्य में 37500 सिपाहियों की भर्ती और आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ़ की थी.

बात तब और बिगड़ी जब मामले की जाँच के दौरान पुलिस महानिदेशक बिना आयोग को सूचित किए आंतरिक सुरक्षा पर सिंगापुर में आयोजित एक सम्मेलन के लिए रवाना हो गए.

ऐसी ख़बरें हैं कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके मोहंती श्याम प्रसाद यादव का स्थान ले सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
आंध्र के माओवादी नेता का आत्मसमर्पण
15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
जाँच में सहयोग का आश्वासन
25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सांप्रदायिक हिंसा में चार की मौत
10 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>