|
आंध्र विधानसभा में विधायकों का हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री के बेटे की कंपनियों को लेकर बुधवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों को मार्शल की मदद से बाहर निकालना पड़ा जिससे कई विधायकों को हल्की चोटें आईं हैं. दूसरी ओर हंगामा कर रहे विपक्ष के 46 विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान डालने पर निलंबित कर दिया गया है. विपक्षी तेलुगू देशम, तेलंगाना राष्ट्र समिति और वामपंथी दलों के सदस्य पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी के स्वामित्ववाली कंपनियों में हेराफेरी का आरोप लगा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों को जब बाहर जाने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इस पर स्पीकर ने उन्हें मार्शल के मदद बाहर निकालने का आदेश दिया. इसके बाद विधायी कार्यमंत्री रोशय्या ने विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान का आरोप लगाते हुए 46 विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा और ये पारित हो गया. खींचतान इधर मार्शल और विधायकों की खींचतान में कुछ को हल्की चोटें आईं हैं और लॉबी में कुछ गिलास टूट गए.
दरअसल सत्यम घोटाले पर चल रही बहस के दौरान विपक्षी तेलुगू देशम के नेता चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे की कंपनियों में भी हेराफेरी की गई है. मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने इस पर विपक्ष को चुनौती थी कि यदि उनके बेटे जगनमोहन रेड्डी की कंपनी में कोई हेराफेरी की गई है तो वे इसकी जाँच किसी भी एजेंसी से कराने को तैयार हैं. लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ और उन्होंने बुधवार को इस पर जमकर हंगामा किया. तेलुगू देशम के विधायक बी केशव को हल्की चोटें आईं हैं. उनका कहना था कि ये लोकतंत्र पर हमला है और जनता इसका फ़ैसला आगामी चुनावों में करेगी. एक अन्य विधायक टी हरीश का कहना था कि ऐसी पहले कभी नहीं हुआ कि अपनी सीटों पर बैठे विधायकों को ज़बर्दस्ती निकाला गया हो. दूसरी ओर विधायी मंत्री के रोशय्या का कहना था कि जब हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर जाने के लिए कहा गया तो उन्हें इस निर्देश का पालन करना चाहिए था. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा10 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस राजू को बढ़ावा नहीं दिया: रेड्डी20 जनवरी, 2009 | कारोबार 'आंध्र पुलिस के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'18 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में छह को ज़िंदा जलाया गया12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सत्यम घपले का अंदाज़ा लगाना मुश्किल'21 जनवरी, 2009 | कारोबार राजू बंधुओं को विशेष क़ैदियों का दर्जा07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार एएस मूर्ति सत्यम के नए सीईओ बने05 फ़रवरी, 2009 | कारोबार राजू बंधुओं को नहीं मिली ज़मानत28 जनवरी, 2009 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||