BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 फ़रवरी, 2009 को 18:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जाँच में सहयोग का आश्वासन
रामालिंगा राजू
रामालिंगा राजू सहित सत्यम के कई अधिकारियों से पूछताछ चल रही है
हाईकोर्ट की नाराज़गी के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने सत्यम घोटाले के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो को पूरी तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

अदालत की फटकार के बाद राज्य सरकार ने आनन-फानन एक रिपोर्ट पेश करते हुए जानकारी दी है कि वह सीबीआई की टीम को किस तरह की ममद उपलब्ध करवाने जा रही है.

इससे पहले सीबीआई ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके शिकायत की थी कि राज्य सरकार सत्यम घोटाले के मामले में सहयोग नहीं कर रही है.

उल्लेखनीय है कि सत्यम कंप्यूटर सर्विसेस के प्रमुख रामालिंगा राजू ने जनवरी में स्वीकार किया था कि उन्होंने खातों में सात हज़ार करोड़ से अधिक की हेराफेरी की है.

इसके बाद कई स्तरों पर जाँच शुरु हुई थी और आख़िर राज्य सरकार ने इसे सीबीआई को सौंपने का फ़ैसला किया था.

संवाददाताओं का कहना है कि सीबीआई की शिकायत और हाईकोर्ट की नाराज़गी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को दुविधा में डाल दिया है.

शिकायत

सत्यम घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई ने अप्रत्याशित क़दम उठाते हुए हाईकोर्ट से शिकायत की थी कि राज्य सरकार इस जाँच में उसे सहयोग नहीं दे रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एनवी रामन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार से ढाई घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

सरकार ने अपनी रिपोर्ट में विवरण दिए हैं कि वह सीबीआई को किस तरह से सहयोग प्रदान करेगी. इसमें गेस्ट हाउस उपलब्ध करवाने से लेकर सभी तरह के सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है.

राजशेखर रेड्डी
राजशेखर रेड्डी के ख़िलाफ़ विपक्ष ने कई आरोप लगाए हैं

पिछले ही हफ़्ते जाँच का काम संभालने के बाद सीबीआई ने कई स्तरों पर जाँच के लिए टीमें गठित की थीं.

चूंकि हैदराबाद में सीबीआई के पास एक छोटा दफ़्तर है, उसे अधिकारियों के ठहरने से लेकर सत्यम के कार्यालय से मिले दस्तावेजों के भारी-भरकम संदूकों को रखने के लिए जगह की समस्या आ रही थी.

सीबीआई का कहना था कि सीआईडी ने दस्तावेज़ आदि तो उसे सौंप दिए लेकिन इसके बाद राज्य के अधिकारी उसे आवश्यक सहयोग नहीं दे रहे हैं.

राज्य सरकार पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है कि सीआईडी जाँच के बहाने सरकार सत्यम घोटाले के दोषी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही थी और इसीलिए उसने मामले को सीबीआई को सौंपने में देरी की.

विपक्ष ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी और सत्यम के पूर्व प्रबंधकों के संबंधों को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

संसद में हंगामा

उधर बुधवार को सत्यम घोटाले पर हो रही चर्चा के बीच विपक्षी दलों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट भी किया.

विपक्षी गठबंधन एनडीए और वामदलों का आरोप था कि जाँच एजेंसियाँ सत्यम घोटाले का सच उजागर करने के लिए पर्याप्त तेज़ी से काम नहीं कर रही हैं.

हालांकि सरकार की ओर से कंपनी मामलों के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि जाँच एजेंसियाँ युद्धस्तर पर काम कर रही हैं और विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल बना हुआ है लेकिन उनके उत्तर से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.

इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा.

सत्यम की बिल्डिंगसत्यम के नए सीईओ
सत्यम कंप्यूटर्स का संचालन कर रहे बोर्ड ने एएस मूर्ति को नया सीईओ बनाया है.
सत्यम कंप्यूटर्ससत्यम से सबक
सत्यम का सच सामने आने के बाद क्या सबक मिला है? अपनी राय हमें लिख भेजिए.
बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
राजू के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
20 फ़रवरी, 2009 | कारोबार
सत्यम घपले की सीबीआई जाँच
16 फ़रवरी, 2009 | कारोबार
सत्यम के सच से सब सकते में
07 जनवरी, 2009 | कारोबार
सत्यम की सनसनीखेज़ सत्यकथा
07 जनवरी, 2009 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>