|
उत्तर-पूर्वी श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर-पूर्वी श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. सेना का कहना है कि सोमवार को मुलईतिवु ज़िले में हुए संघर्ष में कम से कम 36 तमिल विद्रोही मारे गए हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति (आईसीआरसी) ने कहा है कि संघर्ष क्षेत्र में फंसे आम नागरिकों के लिए खाने-पीने के सामानों को लेकर एक और जहाज़ वहाँ पहुँच गया है. हाल के महीनों में श्रीलंकाई सेना और तमिल विद्रोहियों के बाच जारी संघर्ष में सेना ने विद्रोहियों के कई ठिकानों को अपने क़ब्ज़े में कर लिया है. अब तमिल विद्रोही जंगल के छोटे से घेरे और मुलईतिवु ज़िले के तटीय इलाक़े में ही सिमटे हुए हैं. अनुमान के मुताबिक संघर्ष क्षेत्र में 70 हज़ार से दो लाखों के बीच नागरिक फंसे हुए हैं. पिछले 25 वर्षों से तमिल विद्रोही एक अलग राज्य की माँग को लेकर श्रीलंका में संघर्ष कर रहे हैं. संघर्ष श्रेत्र में नागरिक अब तक इस युद्ध में 70 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुक हैं. सेना का कहना है कि मुलईतिवू में तमिल विद्रोहियों के बचे ठिकानों पर सेना कब्जा करना चाह रही है इस वजह से उत्तर-पूर्वी श्रीलंका में संघर्ष और भी भीषण हो गया है. सेना ने पुथुकुडिईरुप्पू इलाक़े में तमिल विद्रोहियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है. सेना के प्रवक्ता उदया नानायक्कारा ने बीबीसी को बताया, "संघर्ष के बाद सेना ने पुथुकुडिईरुप्पू इलाक़े में एक किलोमीटर क्षेत्र में फैले तमिल विद्रोहियों के बंकर को अपने क़ब्ज़े में कर लिया है." तमिल विद्रोहियों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है और किसी स्वतंत्र स्रोत से सेना के वक्तव्यों की पुष्टि नहीं हो पाई है. उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सेना और विद्रोहियों के बीच जारी इस संघर्ष के बीच संघर्ष क्षेत्र में फंसे हज़ारों आम नागरिकों की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल इलाक़े में दवाइयों की कमी14 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों को मारने का दावा14 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस यूएन को श्रीलंका में युद्धापराध की आशंका13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका में लड़ाई तेज़ हुई11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नागरिकों के लिए 'सुरक्षित मार्ग'05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पूर्व तमिल विद्रोही मंत्रिमंडल में शामिल09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||