|
मुलायम को चुनाव आयोग का नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेजा है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ मुलायम सिंह के गृह ज़िले इटावा के सैफ़ई गाँव में बुधवार को आयोजित होली मिलन समारोह में सपा कार्यकर्ताओं ने वहाँ उपस्थित लोगों को सौ-सौ रुपये के नोट बाँटे थे. टीवी समाचार चैनलों पर पैसे बाँटे जाने का कथित वीडियो दिखाए जाने के बाद आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यह नोटिस जारी किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी एके विश्नोई ने इस संबंध में इटावा ज़िला प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मुलायम सिंह से 14 मार्च तक ज़वाब देने को कहा है. इनकार उधर, इटावा से लखनऊ पहुँचे मुलायम सिंह यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में किसी को भी रुपये देने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि होली पर फाग गाने वालों और नाचने वालों को ईनाम देने की परंपरा है लेकिन इस बार मैंने किसी को कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा, "अगर किसी पार्टी कार्यकर्ता ने किसी को कुछ दिया है तो अपनी जेब से और अपनी मर्ज़ी से दिया है." टीवी चैनलों से नाराज़ दिख रहे मुलायम सिंह ने कहा, "अगर रोक लगाना ही है तो होली के त्यौहार पर रोक लगा दीजिए. त्योहारों की परंपराओं का राजनीतिकरण ठीक नहीं है." वहीं चुनाव आयोग ने कहा है कि सार्वजनिक समारोह में लोगों को पैसे बाँटना आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग ने मुलायम सिंह को भेजे अपने नोटिस में कहा है, "ऐसा लगता है कि आपकी उपस्थिति में पैसों का वितरण आपकी और आपकी पार्टी के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया है." |
इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस से गठबंधन टूट गया: अमर सिंह06 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस संजय दत्त ने चुनाव की अनुमति माँगी05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'सपा से गठबंधन की संभावना बरक़रार'09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||