BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 मार्च, 2009 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश विद्रोह का 'सरगना' गिरफ़्तार
बीडीआर जवान
बताया जा रहा है कि बीडीआर जवानों में वेतन और नौकरी की शर्तों को लेकर असंतोष था
बांग्लादेश में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह विद्रोह करनेवाले अर्धसैनिक बल बीडीआर के जवानों के कथित नेता को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

अधिकारियों के अनुसार सैयद तौहिदुल आलम इस विद्रोह को भड़कानेवाले दल का नेता था और उसे ढाका की एक झोपड़पट्टी से गिरफ़्तार किया गया है.

आलम को कम-से-कम चार अन्य लोगों के साथ गिरफ़्तार किया गया.

अधिकारी अभी 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तलाश कर रहे हैं जिनपर हत्या का आरोप मढ़ा गया है.

पिछले सप्ताह 33 घंटे तक चले इस विद्रोह में सेना के बहुत सारे अधिकारियों समेत 74 लोग मारे गए थे.

ये विद्रोह बांग्लादेश राइफ़ल्स (बीडीआर) के जवानों ने किया था. बताया जा रहा है कि बीडीआर के 70,000 जवानों में से एक बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने वेतन और नौकरी की शर्तों को लेकर असंतुष्ट थे.

गिरफ़्तारी

 तौहिदुल आलम बाग़ी सुरक्षाकर्मियों का नेता था. हमारे अधिकारियों ने चार और लोगों को इस सिलसिले में गिरफ़्तार किया है
एम कमरूज़्ज़माँ, ख़ुफ़िया अधिकारी

बांग्लादेश की संस्था इंटेलिजेंस एंड रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता एम कमरूज़्ज़माँ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि तौहिदुल आलम को ढाका में एक छापेमारी के दौरान पकड़ा गया.

अधिकारी ने कहा,"तौहिदुल आलम बाग़ी सुरक्षाकर्मियों का नेता था. हमारे अधिकारियों ने चार और लोगों को इस सिलसिले में गिरफ़्तार किया है".

संवाददाताओं का कहना है कि तौहिदुल आलम विद्रोह करनेवाले एक छोटे गुट का नेता था.

पिछले गुरूवार को विद्रोह रूकवाने के लिए इस गुट ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के साथ बातचीत की थी.

इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने समर्पण करनेवाले विद्रोहियों को क्षमादान का भरोसा दिया था.

इसके फ़ौरना बाद कथित तौर पर तौहिदुल आलम के आदेश के बाद विद्रोहियों ने हथियार डालने शुरू कर दिए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'विद्रोही जवानों पर हत्या का आरोप'
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में कई और क़ब्रें मिलीं
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में तीन दिनों का शोक
27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
शेख़ हसीना ने जवानों को चेतावनी दी
26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
ढाका में जवानों का विद्रोह
25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>