|
पत्रकार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की स्वात घाटी में एक टीवी पत्रकार की हत्या के विरोध में सैकड़ों पत्रकारों ने इस्लामाबाद, कराची और पेशावर समेत कई शहरों में प्रदर्शन किया है. जियो टीवी चैनल में काम करने वाले पत्रकार मूसा खान खेल की बुधवार को हत्या कर दी गई थी. वे स्वात घाटी में शरिया क़ानून लागू किए जाने की रिपोर्टिंग के लिए वहाँ गए थे जहाँ इस्लामी नेता सूफ़ी मोहम्मद मौजूद थे. 28 वर्षीय मूसा खान खेल को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वे शांति मार्च की कवरेज के बाद लौट रहे थे और उन्हें गोली मार दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन पर 12 गोलियाँ दागी गईं और उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे. मूसा खान खेल के भाई इसा खान ने पत्रकारों को बताया कि उनके भाई को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया था. पिछले 12 महीनों में स्वात में चौथे पत्रकार की हत्या की गई है. पाकिस्तान फ़ेडरल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट ने गुरुवार को और प्रदर्शन करने की बात की है. यूनियन ने एक बयान में कहा है, "स्वात में शांति समझौते के बाद एक पत्रकार हिंसा का पहला शिकार बना है जो चिंताजनक बात है." हत्या पर चिंता पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि दोषियों को सज़ा दी जाएगी. जबकि तालेबान के प्रवक्ता ने कहा है कि ये उन लोगों का काम है जो शांति की कोशिशों को नुकसान पहुँचाना चाहते हैं. इस बीच स्वात में तालेबान और सूफ़ी मोहम्मद के संगठन टीएनएसएम के बीच बातचीत शुरु हो गई है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि अभी कोई सहमति नहीं बनी है. अधिकारी के मुताबिक टीएनएसएम के सदस्य तालेबान के साथ किसी अज्ञात जगह पर बातचीत कर रहे हैं. सदस्यों की अगुआई अमीर इज़्ज़त खान कर रहे हैं. सूफ़ी मोहम्मद के दामाद मौलाना फ़ज़लुल्ला स्वात में तालेबान के नेता हैं. हाल ही में पाकिस्तान सरकार और स्वात घाटी में सक्रिय तालेबान ग्रुप के बीच शांति समझौता हुआ. इस समझौते के बाद अब स्वात घाटी में इस्लामी शरिया क़ानून लागू होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात में पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'तालेबान मानवीयता के लिए ख़तरा'18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में शरिया क़ानून पर समझौता16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में संघर्षविराम की घोषणा15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में संघर्ष, छह लोगों की मौत09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||