BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 फ़रवरी, 2009 को 03:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार कैबिनेट की एक गाँव में बैठक

नीतिश कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)
नीतिश कुमार जनता की समस्याओं को जानने के लिए विकास यात्रा पर हैं
ग्रामीण इलाक़े के लोगों की समस्याओं को दूर करने के प्रयासों के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के बरबीघी गाँव में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की.

देश की किसी निर्वाचित सरकार का गाँव में कैबिनेट की बैठक आयोजित करने का ये संभवत: पहला मौक़ा था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक टेंट में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले डेढ महीने से राज्य की विकास यात्रा पर हैं.

बेगूसराय के बाद वो खगड़िया के लिए रवाना हो गए हैं.

उनका कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक बेगूसराय में आयोजित कर वो ये संदेश देना चाहते हैं कि सरकार जनता के द्वार पर आई हुई है.

साथ ही वो ये देखना चाहते हैं कि सरकार के विकास कार्यों की असलियत क्या है.

भष्ट्राचार की शिकायतें

इस विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नई योजनाओं की घोषणा करते हैं और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हैं. साथ ही लोगों से बातचीत करते हैं और उनकी समस्याएँ सुनी जाती हैं.

नीतीश कुमार ने अपनी इस यात्रा के दौरान चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर और मुज़फ्फरपुर में शिविर लगाए हैं.

इस दौरान पाया गया कि सबसे ज्यादा शिकायतें सरकारी और पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार की आ रही हैं.

लेकिन विपक्षी आरजेडी के लालू प्रसाद यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान ने नीतिश कुमार की यात्रा पर आपत्ति जताई है.

उनका कहना है कि ये सरकारी खर्च पर अपनी छवि चमकाने की कवायद है.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक पटना में हो या बेगूसराय में इससे फ़ैसलों में कोई अंतर नहीं पड़ने जा रहा है.

बिहार बाढ़ (फ़ाईल फ़ोटो)बाक़ी हैं तबाही के निशाँ
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में लोग अभी तक संघर्ष कर रहे हैं.
झारखंड का एक स्कूलस्कूलों में बच्चे
एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है.
बांग्लादेश चुनावबांग्लादेश के 'बिहारी'
वर्ष 1971 में पाकिस्तान नहीं जा पाई बड़ी उर्दू भाषी आबादी उपेक्षा का शिकार.
इससे जुड़ी ख़बरें
नक्सली हमले में 10 पुलिसवालों की मौत
09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
बिहार के नेताओं के सुर अलग-अलग
07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'देश की एकता और अखंडता को ख़तरा'
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में आक्रोश, रेल सेवा बाधित
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>