BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 फ़रवरी, 2009 को 04:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश के दौरे पर
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी की बांग्लादेश यात्रा को सदभावना यात्रा बताया जा रहा है
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुँच गए हैं.

इस दौरान उनकी सुरक्षा और द्विपक्षीय व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए दोनों पक्षों के साझा आतंकवाद निरोधी तंत्र गठित करने के प्रस्ताव पर भी बातचीत की संभावना है.

शेख हसीना के बांग्लादेश की सत्ता संभालने के बाद भारत की ओर से ये पहला उच्च स्तरीय संपर्क है.

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद संभालने के तुरंत बाद भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे बात की थी और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई थी.

अपनी यात्रा के दौरान प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश के विदेश मंत्री दीपू मोनी, गृह मंत्री सहारा खातून और प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाक़ात करेंगे.

ढाका स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रणब मुखर्जी की यात्रा के दौरान साझा आतंकवाद निरोधी तंत्र गठित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की संभावना है.

साथ ही आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए भी एक विशेष व्यवस्था स्थापित पर भी बातचीत हो सकती है.

दोनों देशों के विदेश मंत्रालय प्रणब मुखर्जी की इस यात्रा को 'सदभावना यात्रा' बता रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'बांग्लादेश चरमपंथियों को शरण न दे'
02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
शेख हसीना ने शपथ ग्रहण की
06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
भारत असहाय नहीं: प्रणब
08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'हमें पाकिस्तान के जवाब का इंतज़ार'
02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>