|
'नेहरू-गांधी परिवार' पर निशाना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक माने जाने वाले नरेंद्र मोदी ने 'नेहरू-गांधी परिवार' को निशाना बनाया है. नागपुर में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते मोदी ने कहा कि एक परिवार को आगे बढ़ाने की साज़िश देश के लिए ख़तरनाक है. मोदी ने कहा, "एक परिवार के अतीत को आगे बढ़ाने के लिए जो षडयंत्र चल रहा है, उससे हिंदुस्तान के भविष्य को ख़तरा है." हालाँकि नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर नेहरू-गांधी परिवार का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका इशारा किस परिवार की ओर था, ये स्पष्ट था. ज़िम्मेदारी अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक परिवार के सदस्यों ने इस देश पर 37 वर्ष शासन किया है और मौजूदा सरकार के पाँच वर्षों को जोड़ दिया जाए तो अवधि 42 वर्ष की हो जाती है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह 'अदृश्य प्रधानमंत्री' हैं और पिछले पाँच वर्षों से इस परिवार के हाथ में बिना ज़िम्मेदारी के सत्ता है. और तो और अपने भाषण में उन्होंने बराक ओबामा की जीत को भी नया रंग दे दिया. मोदी ने दावा किया कि बराक ओबामा इसलिए जीते क्योंकि अमरीका की जनता राजनीति में कुछ परिवारों की पकड़ से त्रस्त हो चुकी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सोनिया ने भाजपा को विभाजनकारी ठहराया08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भाजपा राम को कभी नहीं भूली'08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा ने फिर राम का मुद्दा उछाला07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा कार्यकारिणी की बैठक06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'चावला के मुद्दे पर अदालत जाए भाजपा'04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नफ़रत की वजह राजनीतिक स्वार्थ'04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कई चरणों में चुनाव का विरोध03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||