|
सुरक्षा: राज्यों को सचेत रहने के निर्देश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गणतंत्र दिवस से पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे 'आतंकवादियों और चरमपंथियों' की ओर से 'गंभीर हमलों' के ख़तरे को देखते हुए सचेत रहें. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि गणतंत्र दिवस के पहले और बाद वे अत्यंत सतर्क रहें. सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर हुई एक बैठक के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्कता बरतने की यह सूचना भिजवाई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृहसचिव मधुकर गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, "गणतंत्र दिवस से पहले और बाद का समय विशेष रुप से नाज़ुक समय होता है. सरकार ने राज्यों को सचेत किया है कि वे अत्यंत सतर्क रहें." उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों ने ख़ुफ़िया सूचना तंत्र में सुधार किया है और 'आतंकवादी हमलों के ख़तरों को देखते हुए' कई एहतियाती क़दम उठाए हैं. उनका कहना था, "कई आतंकवादी, चरमपंथी और विद्रोही गुट हैं जिनसे देश की सुरक्षा को गंभीर ख़तरा है." गृहसचिव का कहना था कि राज्यों को सचेत कर दिया गया है और यदि किसी राज्य के बारे में कोई सूचना मिलेगी वो उन्हें भेज दी जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा के लिए कई बैठकें की हैं. मधुकर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के सुरक्षा इंतज़ामों की भी समीक्षा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हमलों में पाक एजेंसी की भूमिका'06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'राज्य विशेष पुलिस बल गठित करें'22 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में सुरक्षा मामलों पर शीर्ष बैठक20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सुरक्षा विधेयकों पर तीखी बहस17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र में उठा मुंबई का मुद्दा09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस रेलवे बनाएगा विशेष कमांडो दल 07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||