|
रेलवे बनाएगा विशेष कमांडो दल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए अब तक के सबसे बड़े चरमपंथी हमले के बाद के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए रेलवे एक उच्च कमांडो फ़ोर्स बनाएगा. रेलवे पुलिस बल, आरपीएफ़ ने 2000 कमांडो से लैस एक नया सुरक्षा बल बनाने का फ़ैसला लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ आरपीएफ़ ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर हुए हमले का बाद रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए ये क़दम उठाया है. इन कमांडो को विकट परिस्थितियों में आतंकियो का सामना करने के लिए आधुनिक हथियार उपलब्ध कराए जाएँगे. आरपीएफ़ के एक अधिकारी ने कहा, “हाल की घटना को ध्यान में रखते हुए इस तरह के दल का गठन ज़रूरी हो गया है और इन कमांडो को एके-47 जैसे आधुनिक हथियार उपलब्ध कराए जाएँगे”. दो हज़ार की संख्या वाले इस दल के लिए चुने गए कमांडो पर रेलवे लगभग 60 करोड़ के ख़र्च की योजना बना रहा है. विशेष प्रशिक्षण रेलवे अधिकारी ने कहा, “आरपीएफ़ से चुने गए कमांडो को रेलवे की संपत्ति पर होने वाले आतंकी हमलों के मद्देनज़ार विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए आरपीएफ़ के सैनिको को बीएसएफ़ ट्रेनिंग सैंटर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.” इन कमांडो को बुलेट प्रूफ़ जैकिट के अलावा एक विशेष वर्दी पहनने के लिए दी जाएगी और इन्हें आधुनिक हथियारो से लैस किया जाएगा. अगर रेलवे अपनी इस योजना को क्रियांवित करने में सफ़ल होता है तो ये रेलवे में अपनी तरह का पहला उच्च सुरक्षा बल होगा. और इसकी ज़िम्मेदारी रेलवे संपत्ति के साथ यात्रियों की सुरक्षा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़रीब रथ' से एसी की यात्रा भी सस्ती05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छह रेल स्टेशन विश्वस्तर के04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लोनावाला में सबसे बड़ा रेल म्यूज़ियम05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर घाटी में पहली रेल सेवा शुरु हुई11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहार में आक्रोश, रेल सेवा बाधित22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रेन में पिटाई, यूपी के मज़दूर की मौत29 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||