|
छह रेल स्टेशन विश्वस्तर के | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रेल मंत्रालय ने देश के छह चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाएँ मुहैया कराने का फ़ैसला किया है ताकि ये स्टेशन विश्व स्तर के स्टेशनों से मुक़ाबला कर सकें. ये छह स्टेशन हैं - दिल्ली, पटना, आगरा, आनंद विहार, जयपुर और अमृतसर. रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि कुल 22 स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए चुना गया है लेकिन पहले चरण में इन छह स्टेशनों को चुना गया है. बाक़ी 16 स्टेशनों पर काम दूसरे चरण में शुरू किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन कल्याण कुमार जेना ने कहा है कि मॉडल स्टेशन बनाने की योजना की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है. उनका कहना है कि पहले चरण में वास्तुविदों और सलाहकारों की नियुक्ति की जा रही है जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट दे देंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों ने बताया, "दिल्ली के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए हाँगकाँग की कंपनी टेरी फ़ैरेल को चुना गया है. पटना के लिए जल्दी ही किसी को काम सौंपा जाएगा." आधुनिकीकरण मॉडल स्टेशनों की जो रूपरेखा बनाई गई है, उसके मुताबिक़ हर मॉडल स्टेशन पर विश्वस्तर की सुविधाएँ होंगी. इसके तहत हर स्टेशन पर फ़ूड-प्लाज़ा से लेकर विदेशी मुद्रा विनिमय तक की सभी सुविधाएँ होंगी. स्टेशनों पर रिटेल बाज़ार होगा और एटीएम होंगे. इसके अलावा हर मॉडल स्टेशन के नज़दीक अच्छे होटल खोले जाएँगे. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तय किए जाएँगे और सभी स्टेशनों को आगे की यात्राओं के लिए दूसरे आवागमन साधनों की ठीक व्यवस्था की जाएगी. योजना के मुताबिक विकलाँगों के लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें राजस्थान में रेलवे का एक 'जनता स्टेशन'02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'कान' वाली बुलेट ट्रेन का परीक्षण 25 जून, 2005 | भारत और पड़ोस रेलवे को नई तकनीक की ज़रूरत: विशेषज्ञ21 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस सेटेलाइट प्रणाली से दुर्घटना रोकेगा रेलवे16 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||