BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 सितंबर, 2007 को 14:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छह रेल स्टेशन विश्वस्तर के
दिल्ली रेलवे स्टेशन
आधुनिकीकरण के लिए देश भर के 22 स्टेशनों का चयन पहले ही किया जा चुका है
भारत के रेल मंत्रालय ने देश के छह चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाएँ मुहैया कराने का फ़ैसला किया है ताकि ये स्टेशन विश्व स्तर के स्टेशनों से मुक़ाबला कर सकें.

ये छह स्टेशन हैं - दिल्ली, पटना, आगरा, आनंद विहार, जयपुर और अमृतसर.

रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि कुल 22 स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए चुना गया है लेकिन पहले चरण में इन छह स्टेशनों को चुना गया है.

बाक़ी 16 स्टेशनों पर काम दूसरे चरण में शुरू किया जाएगा.

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन कल्याण कुमार जेना ने कहा है कि मॉडल स्टेशन बनाने की योजना की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है.

उनका कहना है कि पहले चरण में वास्तुविदों और सलाहकारों की नियुक्ति की जा रही है जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट दे देंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों ने बताया, "दिल्ली के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए हाँगकाँग की कंपनी टेरी फ़ैरेल को चुना गया है. पटना के लिए जल्दी ही किसी को काम सौंपा जाएगा."

आधुनिकीकरण

मॉडल स्टेशनों की जो रूपरेखा बनाई गई है, उसके मुताबिक़ हर मॉडल स्टेशन पर विश्वस्तर की सुविधाएँ होंगी.

इसके तहत हर स्टेशन पर फ़ूड-प्लाज़ा से लेकर विदेशी मुद्रा विनिमय तक की सभी सुविधाएँ होंगी.

स्टेशनों पर रिटेल बाज़ार होगा और एटीएम होंगे. इसके अलावा हर मॉडल स्टेशन के नज़दीक अच्छे होटल खोले जाएँगे.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तय किए जाएँगे और सभी स्टेशनों को आगे की यात्राओं के लिए दूसरे आवागमन साधनों की ठीक व्यवस्था की जाएगी.

योजना के मुताबिक विकलाँगों के लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
रेलवे को नई तकनीक की ज़रूरत: विशेषज्ञ
21 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>