|
शीला दीक्षित ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस को लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनावों में जीत दिलवाने के बाद शीला दीक्षित ने बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राजभवन में दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलावाई. कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लगातार दल सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहने के बाद शीला दीक्षित ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के सामने कांग्रेस को जीत दिलवाई. 70 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा में इस बार कांग्रेस को 43 सीटों पर जीत मिली है जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा को सिर्फ़ 23 सीटें ही मिल सकीं. भाजपा ने शीला दीक्षित के मुक़ाबले विजय कुमार मल्होत्रा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश किया था और कांग्रेस के विकास के दावे को खोखला बताते हुए 'महंगी पड़ी कांग्रेस' का नारा दिया था. लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस के दस साल के शासन काल में हुए विकास के कार्यों और शीला दीक्षित की छवि पर भरोसा जताया और उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा दिया. संभावना थी कि शीला दीक्षित के साथ योगानंद शास्त्री के अलावा उनके सभी पुराने मंत्री ही शपथ लेगें. पार्टी ने संकेत दिए हैं कि योगानंद शास्त्री को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा और उनकी जगह पर किरण वालिया को मंत्री बनाया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें शीला दीक्षित ही होंगी अगली मुख्यमंत्री10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जीत से उत्साहित है कांग्रेस09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जीत के बावजूद दस जनपथ पर सन्नाटा08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस की जीत, जीत भाजपा की भी08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करता हूँ'20 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||