|
जीत के बावजूद दस जनपथ पर सन्नाटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली, राजस्थान और मिज़ोरम में कांग्रेस पार्टी की बढ़त के बावजूद कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी के निवास स्थान 10 जनपथ के बाहर सन्नाटा है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत की ओर बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्यों में जश्न मना रहे हैं जबकि पार्टी मुख्यालय में नेता टीवी चैनलों के साथ बातचीत में व्यस्त दिख रहे हैं. सोनिया गांधी के निवास पर मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई नहीं दिख रहा है जबकि आम तौर पर चुनावों में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाने पार्टी अध्यक्ष के घर के बाहर जमा हो जाते हैं. 'परिणामों से निराश' कहा जा रहा है कि मुबंई में हुए चरमपंथी हमलों में हताहत लोगों के परिवार के प्रति संवेदना दिखाते हुए पार्टी प्रमुख सोनिया गाँधी ने किसी भी तरह के हो-हल्ला और जश्न मानने की मनाही की है. उधर दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार कांग्रेस पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, "हमने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और लोगों ने हमें जीत दिलाई." उन्होंने कहा, "दिल्लीवासियों को मैं बधाई देना चाहती हूँ. उनके सहयोग और प्यार के लिए मैं शुक्रिया अदा करती हूँ." दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी विजय मल्होत्रा ने संवाददाताओं से कहा, "सभी सीटों पर परिणाम आने के बाद ही हम परिणामों पर टिप्पणी करने की स्थिति में होगें. हमारा अनुमान यह नहीं था कि कांग्रेस 40 सीट जीतेगी." राजस्थान की मुख्यमंत्री बीजेपी की वसुंधरा राजे ने पत्रकारों से कहा, '' यह जनता का वोट है और जनता हमेशा चतुराई से वोट करती है. मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगी.'' उधर केंद्रीय स्तर पर भाजपा के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "यह दुखद है और राजस्थान के परिणामों से हम निराश हैं." कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा, "दिल्ली और राजस्थान के चुनाव परिणामों से हमें खुशी है लेकिन मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के परिणाम निराशाजनक हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में कांग्रेस की हैट्रिक08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में भाजपा को बढ़त08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिज़ोरम में कांग्रेस आगे08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश चुनाव के रुझान और परिणाम08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||