|
मिज़ोरम:कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिज़ोरम विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद सारे परिणाम आ गए हैं कांग्रेस सरकार बना रही है. देर शाम तक 40 में से 39 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें से कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है जो स्पष्ट बहुमत है. राज्य में सत्तारुढ़ मिजो नेशनल फ्रंट बुरी तरह से हारी है और उन्हें मात्र तीन सीटों से संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस यानी यूडीए ने दो सीटों पर विजय दर्ज कर ली है. राज्य में 205 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से नौ महिलाएं और 36 निर्दलीय प्रत्याशी थे. एमएनएफ़ पीछे ज्ञात हो कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सदस्य लालथनहवला ने मिज़ो नेशनल फ़्रंट के एफ़ लालथनज़ुआवा को हरा कर दक्षिण तिपोई सीट स्पष्ट तौर पर जीत ली है. राज्य की दूसरी प्रमुख पार्टी मिजोरम नेशनल फ्रंट मात्र तीन सीटों पर आगे चल रही है. प्रमुख प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री और मिज़ोरम नेशनल फ़्रंट के ज़ोरामथंगा और पूर्व मुख्यमंत्री लालथनहवली और ब्रिगेडियर टी सेल भी शामिल हैं. मिज़ो नेशनल फ़्रंट राज्य में पिछले दस सालों से राज्य कर रहा है. रणनीतिक दृष्टि से मिज़ोरम भारत के लिए बहुत अहम है. इसके पूर्व में बर्मा स्थित है तो पश्चिम में बांग्लादेश है. मिज़ोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में से 39 सीटें जनजातियों के आरक्षित हैं जबकि एक सामान्य वर्ग के लिए सुरक्षित है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाँच राज्यों में सत्ता के फ़ैसले की घड़ी07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिज़ोरम में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरा02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिज़ोरम में सभी 40 सीटों पर मतदान01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिज़ोरमः चरमपंथ से शांति तक19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिज़ोरम चुनावों में त्रिकोणीय मुक़ाबला 19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हर राज्य का अपना है समीकरण24 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस पूर्वोत्तर में कांग्रेस को नुक़सान का अंदेशा22 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ़्रंट को बहुमत 02 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||