|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ़्रंट को बहुमत
मिज़ोरम में सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ़्रंट को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. दूसरी ओर शुरू में टक्कर देती दिख रही कांग्रेस काफ़ी पीछे छूट गई. चालीस सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में घोषित 38 परिणामों में से मिज़ो नेशनल फ़्रंट एमएनएफ़ ने 21 सीटें जीत ली हैं जबकि कांग्रेस को 12 ही सीटें मिली हैं. ज़ोरम नेशनलिस्ट पार्टी और मिज़ोरम पीपुल्स कांफ़्रेंस एमपीसी ने दो-दो सीटें और मारा डेमोक्रेटिक फ़्रंट पार्टी ने एक सीट जीती है. राज्य के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा ने एमपीसी के सी लालबाइकथंगा को 191 मतों से हराकर कोलासिब विधानसभा सीट जीत ली है. जीतने वाले प्रमुख लोगों में मिज़ोरम के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रमुख ललथनहावला और ज़ोरम नेशनलिस्ट पार्टी के प्रमुख लादुहॉवमान शामिल हैं. सेरछिप सीट से ललथनहावला चार बार से चुनाव जीत रहे हैं और वह सिर्फ़ 1998 में ही हारे हैं.
मिज़ो नेशनल फ़्रंट एमएनएफ़ के डी थांगलिआना ने उत्तरी वानलाइफाई सीट कांग्रेस के लालखामा को 105 मतों से हराकर जीत ली. एमएनएफ़ ने आइज़ॉल उत्तरी सीट भी जीत ली है जहाँ से वर्तमान विधायक डॉक्टर लालज़ामा ने मिज़ोरम पीपुल्स कांफ़्रेंस और ज़ोरम नेशनलिस्ट पार्टी के साझा उम्मीदवार वी लाइछिंगा को 322 मतों से हराया. मारा डेमोक्रेटिक फ़्रंट के पीपी थावला ने तुजपाँग सीट से एमएनएफ़ के प्रत्याशी आईपी जूनियर को 830 मतों के अंतर से हराया. वहीं पिछली विधानसभा में इस सीट से कांग्रेस के विधायक रहे केटी रोखाव तीसरे स्थान पर रहे. उधर लाबुंग सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक निहार कांति चकमा ने मिज़ो नेशनल फ़्रंट के सैमसन ज़ोरमथांगा को 265 मतों से हराकर सीट बरक़रार रखी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||