|
राजस्थान में बढ़त, बहुमत नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में विधानसभा चुनावों की मतगणना के परिणाम आने लगे हैं और इसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है पर पार्टी सरकार बनाने के लिए आवश्यक विधायक जुटा सकती है. शाम तक आए परिणामों में 200 में से कांग्रेस को 87 सीटें मिल चुकी हैं जबकि नौ पर पार्टी बढत बनाए हुए हैं. सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी को 62 सीटें मिली हैं और 17 पर वो आगे हैं. बहुजन समाज पार्टी को पांच सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 13 सीटों पर और माकपा तीन सीटों पर जीत दर्ज़ कर चुके हैं. राज्य में बहुमत के लिए किसी भी दल को 101 सीटों की ज़रुरत है. माना जा रहा है कि जनादेश सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ है इसलिए कांग्रेस सरकार बनाएगी. पार्टी नेता अशोक गहलोत ने परिणामों पर प्रसन्नता जताई और कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और पार्टी की सरकार बनेगी. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के बारे में कुछ नहीं कहा. उनका कहना था, '' मुख्यमंत्री के बारे में फ़ैसला कांग्रेस विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व करेगा. '' सत्तारुढ़ भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने माना कि उनकी पार्टी को वोट नहीं मिले हैं. उनका कहना था, '' जनता ने चतुराई से वोट किया है और हम इसका सम्मान करेंगे. अभी हम देखेंगे और सोचेंगे कि आगे क्या करना है. यह हमारे लिए जनादेश तो नहीं है.'' वर्ष 1998 से 2003 तक कांग्रेस सत्ता में रही और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहे और इस बार भी उन्हें ही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने गूजर आंदोलन को संभालने में सरकार की विफलता, किसानों पर फ़ायरिंग जैसे मुद्दों को चुनाव में उठाया था. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं और पिछली बार भाजपा ने इनमें से 120 सीटों पर क़ब्ज़ा किया था जबकि कांग्रेस को महज 56 सीटों पर संतोष करना पड़ा था लेकिन इस बार पासा पलट गया दिखता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजस्थान में 65 फ़ीसदी से अधिक मतदान04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में मतदान शुरु03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में दामन थामने की कोशिश26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में चुनावी नारे 26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव देता है नेताओं को मानसिक तनाव16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||