|
'पाकिस्तान पर हमले की योजना नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने की भारत की कोई योजना नहीं है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हालांकि रक्षामंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों देशों के बीच संबंधो को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान को वहाँ मौजूद चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी होगी. एंटनी ने कहा, "सैन्य कार्रवाई करने की हमारी कोई योजना नहीं है...लेकिन जब तक भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल करने वाले चरमपंथियों के विरुद्ध और मुंबई हमलों में शामिल सभी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान कार्रवाई नहीं करता तब तक संबंध सामान्य नहीं हो पाएँगे. " बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारतीय सेना की जीत की 37वीं सालगिरह समारोह के मौके पर एंटनी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हालात समान्य हैं. संघर्ष विराम जारी पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "सब कुछ सामान्य है क्योंकि हमारी सेना हर समय तैयार रहती है." रक्षामंत्री ने उन ख़बरों का खंडन किया कि भारत नियंत्रण रेखा पर पाँच वर्षों से जारी संघर्ष विराम को ख़त्म करने की योजना बना रहा है. हालांकि एंटनी ने भारतीय रणनीति के बारे में विस्तार से बताने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने माँग की कि पाकिस्तान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे. उन्होंने कहा, " हम कह नहीं सकते कि हमारी क्या रणनीति होगी लेकिन इतना तय है कि जब तक पाकिस्तान जो कहता रहा है उसे ठोस रुप में नहीं कर दिखता तब तक स्थिति पहले की तरह नहीं हो पाएगी." | इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो'13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाक चरमपंथी गतिविधियां बंद करे'14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ख़त्म, ताज की तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||