|
दिल्ली की मतगणना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा की 69 सीटों के लिए चुनाव हुआ है. इन चुनावों में लगभग 60 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिल्ली में पिछले दस साल से कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित विकास के नाम पर एक बार फिर सत्ता में आने की कोशिश कर रही हैं. वहीं भाजपा महंगाई और चरमपंथ जैसे मुद्दों को लेकर मतदाता से कांग्रेस को हराने की अपील कर रही है. भाजपा ने वरिष्ठ नेता और सांसद विजय कुमार मल्होत्रा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश किया है. वैसे तो दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुक़ाबला होता रहा है लेकिन माना जा रहा है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी दोनों ही दलों के समीकरणों को प्रभावित करेगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए यह चुनाव बहुत अहम होंगे क्योंकि वो तीसरी बार कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की उम्मीद कर रही हैं. विश्लेषक मान रहे हैं कि पिछले तीन दिन से मुंबई में जारी चरमपंथी हमलों का असर भी चुनाव पर पड़ सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुठभेड़ सही, तो जाँच से हिचक क्यों'12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस समाजवादी पार्टी चाहती है न्यायिक जाँच04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में धमाका: एक की मौत, 18 घायल27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली की सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दो 'चरमपंथी' और एक इंस्पेक्टर की मौत19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||