BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 नवंबर, 2008 को 09:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देवड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस
मुरली देवड़ा
भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस और यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है
चुनाव आयोग ने पेट्रोलियम मंत्री को तेल की क़ीमतों पर दिए गए उनके बयान पर नोटिस जारी किया है. बीजेपी ने इसकी शिकायत आयोग से की थी.

चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत के बाद ट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण माँगा है.

बीजेपी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए बुधवार को चुनाव आयोग से कांग्रेस और केंद्र की यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की थी.

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने मंगलवार को कहा था कि 24 दिसंबर के बाद पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में कमी की जाएगी जब छह राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव ख़त्म हो जाएँगे.

आचार संहिता

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव मुख्तार अब्बास नक़वी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी से मिला.

प्रतिनिधिमंडल में नक़वी के अलावा पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद और बलबीर पुंज शामिल थे.

 जब चुनाव चल रहे हों तो सरकार प्रत्यक्ष रूप से या परोक्ष रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं कर सकती जिससे मतदाता प्रभावित होता हो
रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रवक्ता

मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में आई कमी का ज़िक्र करते हुए कहा था कि कच्चे तेल की क़ीमतें 147 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 50 डॉलर के क़रीब आ गई हैं इसलिए देश में पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में कमी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा था कि हमें क़ीमतें घटानी हैं लेकिन यह विधानसभा चुनाव के बाद ही हो पाएगा.

पेट्रोलियम मंत्री की इस घोषणा का विरोध करते हुए भाजपा ने कहा था कि चुनाव के बीच में की गई यह घोषणा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा था कि नियम साफ़ हैं. जब चुनाव चल रहे हों तो सरकार प्रत्यक्ष रूप से या परोक्ष रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं कर सकती जिससे मतदाता प्रभावित होता हो.

तेल की क़ीमतें

उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में कमी बहुत पहले से आ गई है लेकिन कांग्रेस क़ीमतें अब घटा रही है.

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के बाद इस साल जून में पेट्रोल की क़ीमतों में पाँच रुपए और डीज़ल की क़ीमतों में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी.

एलपीजी की क़ीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी हुई थी.

इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मिजोरम और जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव की प्रक्रिया 24 दिसंबर को पूरी होगी.

पेट्रोल संयंत्रतेल पर हुआ बवाल
भारत में तेल की बढ़ती क़ीमतों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पढ़िए विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
'तेल की क़ीमतों में कमी चुनाव के बाद'
25 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग में सोनिया की शिकायत
03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी के बयान का मामला अदालत में
07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आयोग सोनिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे'
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
रिलायंस की भी जाँच होनी चाहिए-करात
05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>