BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 दिसंबर, 2007 को 06:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव आयोग में सोनिया की शिकायत
सोनिया गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों गुजरात में चुनाव प्रचार कर रही हैं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पार्टी ने चुनाव आयोग में सोनिया की शिकायत दर्ज कराई है.

भाजपा की गुजरात इकाई के महासचिव जयंति बारोत ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, “हमने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. सोनिया ने नवसारी ज़िले के चिकली में आयोजित रैली में अपने भाषण में लोगों को जातिगत आधार पर बांटने और उनकी धार्मिक भावनाएँ भड़काने की कोशिश की.”

बारोत ने कहा, “सोनिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ निराधार आरोप भी लगाए.”

 कांग्रेस खोखली सांप्रदायिकता पर चलती है और तस्लीमा नसरीन के मामले में यह साबित हो गया है
राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष

सोनिया ने नवसारी में कहा था कि जो गुजरात में शासन कर रहे हैं वे ‘बेईमान’ और ‘मौत के सौदागर’ हैं.

राजनाथ का पलटवार

भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहकर गुजरात को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के शासन में महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है और अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वह आदमी की जिंदगी है.

राजनाथ ने कहा कि यूपीए के शासन में देश के विभिन्न हिस्सों में हुए चरमपंथी हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. गुजरात में पिछले पाँच साल में एक भी चरमपंथी हमला नहीं हुआ, क्योंकि सरकार सजग और चौकस रही.

उन्होंने मुसलमानों से केंद्र की 'समाज को बांटने' की नीतियों के विरोध में आगे आने का आह्वान किया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "कांग्रेस खोखली सांप्रदायिकता पर चलती है और तस्लीमा नसरीन के मामले में यह साबित हो गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्लीमा को अपने यहाँ आने का निमंत्रण देकर सही किया."

इससे जुड़ी ख़बरें
'मोदी विज्ञापन' के ख़िलाफ़ शिकायत
01 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सिर्फ़ विकास से मोदी का भी काम न चला!
30 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तस्लीमा मुद्दे पर सरकार बयान देगी
27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरातः 20 विधायकों को मौका नहीं
18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुख्य चुनाव आयुक्त गुजरात के दौरे पर
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>