|
मिसाइल हमले में रउफ़ समेत तीन मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि देश के पश्चिमोत्तर में स्थित क़बायली इलाक़े में एक अमरीकी मिसाइल हमले में तीन लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार मृतकों में एक 'ब्रितानी इस्लामी चरमपंथी' राशिद रउफ़ है, रउफ़ को अल क़ायदा से जुड़ा बताया जा रहा है. रउफ़ पिछले दिसंबर पाकिस्तान में हिरासत से भागने में सफल हुए थे. उस समय ब्रितानी सरकार ने उनके प्रत्यर्पण के लिए न्यायालय में अर्ज़ी दाख़िल की थी. वर्ष 2006 में उनकी गिरफ़्तारी के बाद पूरे विश्व में एलर्ट जारी किया गया था और ब्रिटेन में 20 से ज़्यादा संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मिसाइल हमले से उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों का एक अड्डा ध्वस्त किया गया है. चेतावनी के बाद हमला
महत्वपूर्ण है कि ये हमला तालेबान लड़ाकों की शुक्रवार को जारी एक चेतावनी के बाद किया गया है. तालेबान लड़ाकों ने चेतावनी दी थी कि यदि इस इलाक़े पर अमरीकी मानवरहित विमानों से और हमले होते हैं तो वे जवाबी कार्रवाई करेंगे. हाल में अमरीकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के साथ सटे पाकिस्तान के इलाक़े में कई मिसाइल हमले किए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि इस इलाक़े से अफ़ग़ानिस्तान में उनकी सेना पर हमले होते हैं. उधर 19 नवंबर को पाकिस्तान में अमरीकी सैनिकों के मिसाइल हमले पर हाल में पाकिस्तान सरकार ने गंभीर रुख़ अपनाते हुए अमरीकी राजदूत को तलब किया था और हमलों पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई थी. जहाँ 19 नवंबर को हुए मिसाइल हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए, वहीं 14 नवंबर को हुए ऐसे ही हमले में दस और सात नवंबर को हुए हमले में आठ लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमले में तीन मरे11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'अमरीकी नागरिक' ग़िरफ़्तार14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सैनिकों के बदले तालेबान चरमपंथी रिहा07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||