BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2008 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईएनएस तबर की कार्रवाई की तारीफ़
आईएनएस तबर
बारतीय नौ सेना का युद्धपोत आईएनएस तबर अदन की खाड़ में अक्तूबर से गश्त लगा रहा है
समुद्री डकैती पर नज़र रखने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत 'आईएनएस तबर' की अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों के जहाज़ को डुबो देने की कार्रवाई की तारीफ़ की है.

भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तबर मंगलवार को जब ओमान के सलालह से 285 नॉटिकल मील दूर गश्त लगा रहा था तो उसने समुद्री लुटेरों के एक जहाज़ को जाँच-पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया था.

इसके बाद समुद्री लुटेरों ने आईएनएस तबर पर फ़ायरिंग शुरू कर दी थी. भारतीय नौ सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में समुद्री लुटेरों का जहाज़ डूब गया था.

आपात बैठक

सोमालिया के समुद्र तट पर इन दिनों जहाज़ों को अगवा करने की घटनाएँ काफ़ी बढ़ गई हैं. यह दुनिया के बहुत व्यस्त समुद्री रास्तों में से एक है जो लाल सागर को हिंद महासागर से जोड़ता है.

शनिवार को सऊदी अरब के सीरियस स्टार नाम के एक बड़े तेल टैंकर को कीनियाई बंदरगाह मोम्बासा से 450 नॉटिकल मील दूर अगवा कर लिया गया था. इस जहाज़ पर चालक दल के 25 सदस्य हैं और बीस लाख बैरल तेल लदा हुआ है.

समुद्री लुटेरे अब इस जहाज़ को सोमालिया ले गए हैं.

इस घटना से लाल सागर के किनारे बसे अरब देश चिंतित हैं. इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए इन देशों ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

मिस्र, जॉर्डन, सउदी अरब, सूडान और यमन के वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या से निपटने के लिए एक समझौता करने के बारे में सोच रहे हैं.

 अगर सभी युद्धपोत इस तरह काम करें तो यह काफ़ी असरदार होगा लेकिन अगर यह एक अकेला मामला है तो इससे बहुत फ़ायदा नहीं होगा
अध्यक्ष, इंटरनेशनल मैरीटाइम ब्यूरो

मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में स्थित इंटरनेशनल मैरीटाइम ब्यूरो के अध्यक्ष नोएल चूंग ने कहा, "अगर सभी युद्धपोत इस तरह काम करें तो यह काफ़ी असरदार होगा लेकिन अगर यह एक अकेला मामला है तो इससे बहुत फ़ायदा नहीं होगा."

कार्रवाई की ज़रूरत

उन्होंने कहा कि आईएनएस की इस कार्रवाई से वह उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय इस तरह के कुछ साहसपूर्ण कदम उठाने की ज़रूरत है. यह एक ऐसी कार्रवाई थी जिसका सभी को इंतज़ार था.

इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए कई देशों के नौसैनिक युद्धपोत अदन की खाड़ी में गश्त लगाते रहते हैं. आईएनएस तबर भी यहाँ 23 अक्तूबर से गश्त लगा रहा है.

भारतीय नौसेना के इस युद्धपोत ने 11 नवंबर को भी सोमालियाई समुद्री लुटेरों की मालवाहक जहाज़ एमवी जग अर्णव को अगवा करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

भारतीय नौसेना (फ़ाइल फ़ोटो)'जहाज़ रिहा हुआ'
सोमालिया में अगवा जहाज़ को लुटेरों ने छोड़ दिया है. इसमें 18 भारतीय हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
घरवालों को है कैप्टन का इंतज़ार
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
युद्धपोतों की तैनाती का फ़ैसला
16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'जलदस्युओं ने जहाज़ को रिहा किया'
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अगवा सदस्य घरवापसी की राह पर
17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>