BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 नवंबर, 2008 को 08:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भाजपा विधायक ने आत्महत्या की'

पूरनचंद योगी की अंतिम यात्रा
पुलिस के अनुसार पूरनचंद योगी की मौत 'आत्महत्या' का मामला लगता है
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक पूरनचंद योगी ने 'आत्महत्या' कर ली है.

पूरनचंद योगी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार भी थे.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार पूरनचंद योगी की मौत 'आत्महत्या' लगती है.

राजन भगत ने बीबीसी को बताया, "जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि पूरनचंद की मौत की असल वजह क्या रही."

 प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार पूरनचंद योगी की मौत आत्महत्या लगती है
राजन भगत, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता

उधर पूरनचंद के बेटे का कहना है कि उनके पिता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

पुलिस के अनुसार जब पुलिस विधायक योगी के घर पहुँची तो उनका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया.

राजन भगत का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सफ़दरजंग असपताल भेज दिया गया है.

मौत पर सवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन ने बीबीसी से कहा कि अभी साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी

 अभी साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी. योगी जी के घर वालों से हमारी बातचीत नहीं हो सकी है और ऐसे में कुछ कहना मुश्किल है
हर्षवर्धन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

उनका कहना था, " योगी जी के घरवालों से हमारी बातचीत नहीं हो सकी है और ऐसे में कुछ कहना मुश्किल है."

हालंकि उन्होंने कहा, "उनकी मौत पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुक़सान है क्योंकि वो लगातार तीन बार से विधायक थे."

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी है.

73 वर्षीय पूरनचंद योगी दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन बार से विधायक चुने जा रहे थे और इस बार भी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था.

पूरन चंद योगी 1967 से राजनीति में सक्रिय थे और वो 1993 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उसके बाद 1998 और 2003 में भी उन्होंने जीत हासिल की थी.

दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा है और यहाँ 29 को नवंबर को वोट डाले जाएँगे.

भाजपा के चुनावी अभियान की तस्वीर'टिकट बिकते हैं...'
भाजपा का नारा- 'कांग्रेस में टिकट बिकते हैं'- का कांग्रेस ने खंडन किया.
आडवाणीअब आडवाणी डॉट इन
भारत में राजनीतिक दलों के लिए प्रचार अब वेब वर्ल्ड में प्रवेश कर रहा है.
मध्यप्रदेशटिकट के बाद घमासान
टिकटें बाँटने के बाद अब मध्यप्रदेश के राजनीतिक दल घमासान के लिए तैयार हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
लाल कृष्ण आडवाणी की वेबसाइट लॉन्च
08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टिकटें बाँटकर अब लड़ने को तैयार
08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>