|
'भाजपा विधायक ने आत्महत्या की' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक पूरनचंद योगी ने 'आत्महत्या' कर ली है. पूरनचंद योगी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार भी थे. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार पूरनचंद योगी की मौत 'आत्महत्या' लगती है. राजन भगत ने बीबीसी को बताया, "जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि पूरनचंद की मौत की असल वजह क्या रही." उधर पूरनचंद के बेटे का कहना है कि उनके पिता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पुलिस के अनुसार जब पुलिस विधायक योगी के घर पहुँची तो उनका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. राजन भगत का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सफ़दरजंग असपताल भेज दिया गया है. मौत पर सवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन ने बीबीसी से कहा कि अभी साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी उनका कहना था, " योगी जी के घरवालों से हमारी बातचीत नहीं हो सकी है और ऐसे में कुछ कहना मुश्किल है." हालंकि उन्होंने कहा, "उनकी मौत पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुक़सान है क्योंकि वो लगातार तीन बार से विधायक थे." दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी है. 73 वर्षीय पूरनचंद योगी दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन बार से विधायक चुने जा रहे थे और इस बार भी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था. पूरन चंद योगी 1967 से राजनीति में सक्रिय थे और वो 1993 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उसके बाद 1998 और 2003 में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा है और यहाँ 29 को नवंबर को वोट डाले जाएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हिंदू नेताओं पर साधा जा रहा है निशाना'12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा का नारा 'कांग्रेस में टिकट बिकते हैं' 13 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में मंत्री न्यायिक हिरासत में11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लाल कृष्ण आडवाणी की वेबसाइट लॉन्च08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस टिकटें बाँटकर अब लड़ने को तैयार08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ाः दो भाजपा नेताओं की हत्या09 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||