|
बांग्लादेश में चुनाव 18 दिसंबर को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में चुनाव आयोग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वहाँ संसदीय चुनाव 18 दिसंबर को होंगे. नामांकन की आख़िरी तारीख़ 13 नवंबर होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त एटीएम शमसुल हुडा ने इसकी घोषणा ऐसे समय पर की है जब राजनीतिक दल यह आशंका जता रहे थे कि चुनाव टाले जा सकते हैं. दिसंबर में चुनाव करवाए जाने की घोषणा अंतरिम सरकार ने मई महीने में की थी. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में संयुक्त राष्ट्र के निगरानी दल चुनाव पर नज़र रखने के लिए वहाँ पहुँच जाएँगे. उल्लेखनीय है कि जनवरी 2007 में बांग्लादेश के राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने आम चुनाव टालकर आपातकाल की घोषणा कर दी थी और तब से देश में सेना समर्थित अंतरिम सरकार चल रही है. आपातकाल को लेकर आशंकाएँ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद, अंतरिम सरकार के नेता फ़ख़रुद्दीन अहमद और अन्य राजनीतिक नेताओं से मुलाक़ात की है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह दुनिया और बांग्लादेश के हित में है कि वह स्वतंत्र और विश्वसनीय चुनाव करवाकर लोकतंत्र के रास्ते से आगे बढ़े. चुनाव आयुक्त ने रविवार को चुनाव की घोषणा करते हुए यह तो कहा कि चुनाव के दिन क़ानून व्यवस्था क़ायम रखने के लिए देशभर में सेना की तैनाती की जाएगी. लेकिन उन्होंने आपातकाल को लेकर कोई घोषणा नहीं की. बांग्लादेश के विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस बात के लिए आशंका जताई है कि यदि आपातकाल जारी रहता है तो देश में स्वतंत्र चुनाव नहीं हो सकेंगे. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सरकार ने भी अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि चुनाव के दौरान आपातकाल ख़त्म कर दिया जाएगा या यह जारी रहेगा. आपातकाल के नियमों के अनुसार राजनीतिक दलों के बहुत से अधिकार छीन लिए गए हैं और इसके अनुसार वे आमसभा भी नहीं कर सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया रिहा हुईं11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के विरोध में मुहिम03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में दिसंबर में होंगे चुनाव12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेशी राजनीतिज्ञ की हिरासत बढ़ी04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में आपातकाल, चुनाव स्थगित11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में चुनाव से पहले आपातकाल11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||