BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2008 को 18:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में चुनाव 18 दिसंबर को
फ़ख़रुद्दीन अहमद
अंतरिम सरकार ने अभी आपातकाल हटाने की घोषणा नहीं की है
बांग्लादेश में चुनाव आयोग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वहाँ संसदीय चुनाव 18 दिसंबर को होंगे. नामांकन की आख़िरी तारीख़ 13 नवंबर होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त एटीएम शमसुल हुडा ने इसकी घोषणा ऐसे समय पर की है जब राजनीतिक दल यह आशंका जता रहे थे कि चुनाव टाले जा सकते हैं.

दिसंबर में चुनाव करवाए जाने की घोषणा अंतरिम सरकार ने मई महीने में की थी.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में संयुक्त राष्ट्र के निगरानी दल चुनाव पर नज़र रखने के लिए वहाँ पहुँच जाएँगे.

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2007 में बांग्लादेश के राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने आम चुनाव टालकर आपातकाल की घोषणा कर दी थी और तब से देश में सेना समर्थित अंतरिम सरकार चल रही है.

आपातकाल को लेकर आशंकाएँ

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद, अंतरिम सरकार के नेता फ़ख़रुद्दीन अहमद और अन्य राजनीतिक नेताओं से मुलाक़ात की है.

इसके बाद उन्होंने कहा कि यह दुनिया और बांग्लादेश के हित में है कि वह स्वतंत्र और विश्वसनीय चुनाव करवाकर लोकतंत्र के रास्ते से आगे बढ़े.

चुनाव आयुक्त ने रविवार को चुनाव की घोषणा करते हुए यह तो कहा कि चुनाव के दिन क़ानून व्यवस्था क़ायम रखने के लिए देशभर में सेना की तैनाती की जाएगी.

लेकिन उन्होंने आपातकाल को लेकर कोई घोषणा नहीं की.

बांग्लादेश के विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस बात के लिए आशंका जताई है कि यदि आपातकाल जारी रहता है तो देश में स्वतंत्र चुनाव नहीं हो सकेंगे.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सरकार ने भी अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि चुनाव के दौरान आपातकाल ख़त्म कर दिया जाएगा या यह जारी रहेगा.

आपातकाल के नियमों के अनुसार राजनीतिक दलों के बहुत से अधिकार छीन लिए गए हैं और इसके अनुसार वे आमसभा भी नहीं कर सकेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>