|
अफ़ग़ानिस्तान में 20 चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी और अफ़ग़ान सेना ने विभिन्न कार्रवाइयों में 20 चरमपंथियों को मारा है. सेना का कहना है कि ये कार्रवाइयाँ शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि बम बनाने के एक ठिकाने पर मारे गए छापे में 10 चरमपंथी मारे गए और दो संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में लिया गया है. सैन्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस कार्रवाई में एक आम नागरिक के मारे जाने की शिकायत की जाँच की थी और पाया कि इसमें कोई तथ्य नहीं है. इसके अलावा सेना ने चरमपंथियों के एक ठिकाने पर की गई कार्रवाई में सात लोगों को मारा है. उनका कहना है कि इनमें एक महिला भी शामिल है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार शनिवार को भी अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत कुनार में अमरीकी सेना ने तालेबान चरमपंथियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखी. सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे इस इलाक़े में यह कार्रवाई उस समय की गई जब सैन्य टुकड़ी पर अफ़ग़ान विरोधियों ने हमला कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान: ब्रितानी कमांडर का इस्तीफ़ा01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान मंत्रालय में आत्मघाती हमला30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो के हमले में 'आम नागरिक' मारे गए16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में 18 तालेबान लड़ाकों की मौत 15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||