|
काबुल में तीन विदेशी नागरिकों की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन विदेशी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में मारे गए दो विदेशियों की नागरिकता का अभी पता नहीं चल पाया है. जबकि तीसरी एक महिला है और उनके पास दक्षिण अफ़्रीका और ब्रिटेन की नागरिकता थी. महिला एक राहत एजेंसी के साथ काम किया करती थीं. शुरूआती ख़बरों में संदेह ज़ाहिर किया गया था कि मारे गए दो विदेशी जर्मन नागरिक हैं. शहर के शेरपुर इलाक़े में स्थित कुरियर कंपनी डीएचएल के कार्यालय के सामने यह वारदात हुई. यहाँ कई विदेशी नागरिक रहते हैं. काबुल में बीबीसी संवाददाता मार्टिन पेशेन्स का कहना है कि हाल के दिनों तक राजधानी को अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह माना जाता था. सुरक्षा की चिंता बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हमलों की ताज़ा घटनाओं से ख़ासतौर पर विदेशी नागरिकों में सुरक्षा संबंधी चिंताएँ बढ़ जाएँगी. इससे पहले सोमवार को भी बंदूकधारियों ने काबुल में एक महिला राहतकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मारी गई महिला को दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता हासिल थी. ख़बरों के मुताबिक़ तालेबान चरमपंथियों का कहना है कि उन्होंने महिला राहतकर्मी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह एक ईसाई समूह के लिए काम करती थी. गेली विलियम नामक 34 वर्षीय यह महिला राहतकर्मी 'सर्व अफ़ग़ानिस्तान' नामक एक संगठन के लिए काम करती थी. मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने राह चलते गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इससे पहले अगस्त माह में राजधानी काबुल के नज़दीक तालेबान ने तीन विदेशी महिलाओं की हत्या कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें क़ाबुल में ज़बर्दस्त आत्मघाती विस्फ़ोट07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में चार भारतीयों समेत 41 मारे गए07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं:गिलानी08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय विदेश सचिव काबुल दौरे पर13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमलों के लिए आईएसआई ज़िम्मेदार'14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में 91 अफ़ग़ान मारे गए22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||