|
क़ाबुल में ज़बर्दस्त आत्मघाती विस्फ़ोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास एक ज़बर्दस्त धमाका हुआ है जिसमें सात लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला फ़हीम के हवाले से बताया है कि विस्फ़ोट में सात लोग मारे गए हैं और 19 लोग घायल है. फ़हीम ने कहा, ' अस्पताल के एबुंलेंस सात शवों को ले गए हैं और 19 घायलों को भी ले जाया गया है. ' एपी ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद ज़ाहिर अज़ीमी के हवाले से कहा कि 5 लोगों की मौका ए वारदात पर मौत हुई हैं वहीं काबुल अस्पताल के प्रमुख सैयद कबीर के अनुसार अस्पताल में 8 घायल लोग लाए गए थे जिनमें से दो की मौत हुई है. भारतीय दूतावास और अफ़गानिस्तान का गृह मंत्रालय सोवियत काल की बनाई हुई मजबूत इमारतें हैं. प्रारंभिक रिपोर्टो में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि घटनास्थल पर पुलिस और एबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास ज़बर्दस्त धुआं देखा जा रहा है और पूरे क्षेत्र को एहतियात के तौर पर घेर लिया गया है. पिछले कुछ समय में अफ़गानिस्तान में तालिबान के हमलों में तेज़ी आई है और कई इलाक़ों में हमले हुए हैं. बीबीसी के मार्टिन पेसेंस ने क़ाबुल से बताया है कि अभी तक किसी ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||