|
गंगा नदी में नाव पलटी, 24 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के खगड़िया ज़िले के दुधौला घाट के पास गंगा नदी में बुधवार सुबह हुई एक नाव दुर्घटना में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग अब भी लापता हैं. खगड़िया के ज़िलाधिकारी उदय नारायण ठाकुर ने बीबीसी को बताया कि नदी से अबतक 24 शव निकाले जा चुके हैं और ग़ोताख़ोर बाकी लोगों की तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं. अब तक जिन लोगों के शव नदी से निकाले गए हैं उनमें 23 महिलाएँ और एक पुरुष हैं. नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसपर सवार तीन लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए. तबाही ज़िलाधिकारी ने बताया कि नाव पर क़रीब 30 लोग सवार थे. जिनमें से अधिकतर दुधौला गांव के निवासी खेतिहर मज़दूर थे. ये लोग मज़दूरी करने गंगा के उस पार के गांवों के खेतों में जा रहे थे. ज़िला प्रशासन ने नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पंद्रह-पंद्रह सौ रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता दी है. ज़िलाधिकारी ने बताया कि नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों को बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों की ही तरह आर्थिक सहायता दी जाएगी. बाढ़ में मरने वाले लोगों को सरकार एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देती है. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसा की बाढ़ में 16 लोगों की मौत21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राहत सामग्री ने ही मारा..05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नौका डूबी, 20 के मरने की आशंका11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहारः सड़क दुर्घटना में 14 की मौत18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||