BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 सितंबर, 2008 को 13:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ीसा की बाढ़ में 16 लोगों की मौत
उड़ीसा में बाढ़
उफनती महानदी ने कई स्थानों पर तटबंध को तोड़ दिया है
भारी बरसात के कारण उड़ीसा में आई बाढ़ ने कम से कम 16 लोगों की जान ले ली है.

पिछले कुछ दिनों से वहाँ हो रही लगातार बारिश के कारण काफ़ी बड़ा इलाक़ा डूब गया है और लाखों लोग बेघर हो गए हैं.

राज्य के प्रमुख सचिव अजित त्रिपाठी ने बताया है कि 30 में से 18 ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं.

इस समय उड़ीसा में ढाई लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं जबकि ग्यारह हज़ार मकान बाढ़ के पानी से तबाह हो गए हैं.

कटक, केंद्रापड़ा, पुरी और जगतसिंहपुर ज़िले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं और वहाँ लाखों लोग ऊँचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.

महानदी के तटबंध में लगभग चालीस स्थानों पर दरारें आ गई हैं इसलिए आसपास के गाँवों में तेज़ी से पानी भर रहा है.

बाढ़ का पानी कई हिस्सों में भर गया और बा़ढ़ के पानी की वजह से कई स्थानों पर मुख्य सड़कें ही पूरी तरह बह गई हैं.

राजधानी भुवनेश्वर और तीर्थनगर पुरी के बीच का सड़क संपर्क कट गया है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा हो सकती है.

राज्य सरकार ने इस आपदा से निबटने के लिए केंद्र सरकार से 1500 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता माँगी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाढ़ पीड़ितों के लिए 9000 करोड़ की माँग
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संदेश के ज़रिए सहायता की पहल
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राहत सामग्री की लूट है, लूट सको तो लूट
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में चढ़ते तापमान से लोग बेहाल
21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>