|
सीआरपीएफ़ के 12 जवान मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट और बाद की मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के बारह जवान मारे गए हैं, जबकि छह घायल हैं. सीआरपीएफ़ के उप पुलिस महानिरीक्षक आरएस सोता ने कहा है कि यह मुठभेड़ बीजापुर-भोपाल पट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोंगापल्ली गाँव के पास हुई. घायलों को फ़िलहाल ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बल के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं. घटनास्थल ज़िला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर है. छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने बीबीसी से कहा कि सीआरपीएफ़ की यह टुकडी गश्त के लिए इलाक़े में गई थी कि नक्सलियों ने वहाँ धमाका कर दिया. घटना उन्होनें घटना में दो विद्रोहियों के मारे जाने की बात भी कही हालाँकि इन दोनों की लाश अभी पुलिस को नहीं मिल पाई है. सीआरपीएफ़ सूत्रों का कहना है की मारे गए जवान नक्सलियों की गोलियों का शिकार हुए हैं. सूचना के अनुसार विद्रोहियों ने पहले तो बारूदी सुरंग विस्फोट किया और इससे पहले कि जवान संभाल पाते, गश्ती दल पर फ़ायरिंग शुरू हो गई. पाँच साल पहले क़रीब-क़रीब इसी जगह माओवादियों ने विस्फोट कर एक आम नागरिक सहित नौ लोगों की हत्या कर दी थी. उस समय भी वहाँ विधानसभा चुनाव होने वाले थे. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली हमले में चार जवानों की मौत29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सुरक्षाबल-माओवादी बच्चों को बख़्श दें'05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम पर कार्रवाई की माँग15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या?12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस वेबसाइट के ख़िलाफ़ आदिवासी सड़कों पर 02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम बंद हो: योजना आयोग21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने विस्फ़ोटक लूटा28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए'18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||